मध्यप्रदेश

Ujjain:कोटितीर्थ कुंड के बाद अब चमकेगा महाकाल मंदिर का शिखर, पानी खाली कराकर होगी तल भाग की सफाई – After Ujjain’s Kotitirth Kund Now The Peak Of Mahakal Temple Will Shine

महाशिवरात्रि पर्व में अब बस कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। इससे पहले मंदिर परिसर में आयोजन की तैयारियां तेज कर दी गई है। अभी कोटितीर्थ कुंड तथा गर्भगृह की सफाई हो रही है। इसके बाद महाकाल मंदिर के शिखर की सफाई की होगी। महाशिवरात्रि पर्व पर महाकालेश्वर मंदिर का कोना कोना चमके इसलिए मंदिर समिति ने महाशिवरात्रि से पहले ही कोटितीर्थ कुंड की सफाई शुरू करा दी है। इसमें कुंड की सीढियों पर लगी काई को साफ कराया जा चुका है और इसके साथ ही बाद में कुंड में भरे पानी को खाली कराकर तल भाग की सफाई की तैयारी भी हो चुकी है। महाकाल मंदिर के गर्भगृह की चाँदी जड़ित दीवारों को भी चमकाने का काम चल रहा है। सफाई के बाद रजत जड़ित दीवारें चमकने लगी हैं। दीवारों की सफाई का काम पूरा होने के बाद भगवान महाकाल की चाँदी से बनी जलाधारी व अन्य प्रतिमाओं को भी अगले दो-तीन दिन में साफ कर चमकाया जाएगा। यह सारे काम निपटने के बाद महाकाल मंदिर समिति मंदिर के शिखर की सफाई में जुट जाएगी। इस दौरान मंदिर के शिखर को धोया जाएगा तथा उसका रंगरोगन किया जाएगा। इसके अलावा मंदिर में अन्य स्थानों पर लगी पीतल और स्टील आदि की रैलिंग को भी चमकाया जा रहा है।

 

भगवान कोटेश्वर के अंगूठे से बना था कुंड

महाकाल मंदिर परिसर स्थित कोटितीर्थ कुंड रंगाई-पुताई के बाद चमक उठेगा। महाकाल मंदिर के पुजारी अभिषेक शर्मा (बाला गुरु) ने बताया कि यह अति प्राचीन कुंड है। सदियों से पुण्य सलीला क्षिप्रा एवं मंदिर परिसर में पावन कुंड के जल से ही भूतभावन भगवान महाकालेश्वर के ज्योतिर्लिंग का अभिषेक पूजन होता रहा है। उन्होंने बताया कि पौराणिक मान्यता अनुसार अवंतिका में महाकाल रूप में विचरण करते समय कोटितीर्थ भगवान के पैर के अंगूठे से प्रकट हुआ था। कुंड की सफाई और पुताई के बाद पानी बदला जाएगा एवं आसपास बने शिवलिंग मंदिरों के शिखरों की भी रंगाई-पुताई की जाएगी। 

 

सात लाख श्रद्धालुओं के आने का है अनुमान

महाशिवरात्रि पर्व पर इस बार मंदिर में पिछले साल के मुकाबले दो से तीन गुना श्रद्धालुओं के अधिक आने का अनुमान अधिकारी लगा रहे हैं। महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं को भगवान महाकाल के सुगमता से दर्शन हो सकें इसकी रणनीति बनाई गई है। इसके अलावा जहां से श्रद्धालुओं को दर्शन हेतु प्रवेश दिया जाएगा, उसके समीप ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जूता स्टैंड, क्लॉक रूम और अन्य सुविधाएं जुटाई जाएगी।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!