A high speed bus overturned in Belkhadu | बेलखाडू में तेज रफ्तार बस पलटी: 11 से ज्यादा यात्री घायल, एक महिला की मौत;कंटगी से मझौली जा रही थी बस – Jabalpur News

जबलपुर के कटंगी से मझौली जा रही एक तेज रफ्तार बेलखाडू के चौदह मील के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई जबकि करीब 11 यात्री घायल हो गए है, जिसमें की तीन की हालत नाजुक है, जिन्हें कि इलाज के लिए 108 की मदद से मेडिकल कॉलेज भि
.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह 10 बजे निजी ट्रेवल्स की बस कटंगी से मझौली जाने के लिए निकली थी। जैसे ही बस चौदह मील के पास पहुंची तभी पलट गई। बस पलटते ही चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। सड़क किनारे खड़े लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि 22 से 25 यात्री बस में सवार थे। सभी का इलाज मेडिकल कॉलेज में जारी है। मौके पर पुलिस पहुंचकर बस को जब्त कर लिया है। घटना में चालक को भी चोट आई है।

108 चालक इसरार मंसूरी ने बताया कि 11 बजे सूचना मिली कि चौदह मील और बोरिया के बीच में बस पलट गई है, जिसके बाद तुरंत ही मौके पर पहुंचे और देखा कि कई यात्री बस के बाहर दर्द से तड़प रहे थे, जिसमें कि तीन की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें तुरंत मेडिकल कालेज लेकर आया गया। मेडिकल कालेज में एक महिला की मौत हो गई, घायलों में निधी शर्मा और प्रियदर्शनी जो कि स्वास्थ्य केन्द्र मझौली में पदस्थ थे और बस में सवार होकर जा रहे थे। एएसपी सोनाली दुबे ने बताया कि कंटगी थाना प्रभारी ने कुछ ही देर पहले फोन पर सूचना दी थी कि एक यात्री से भरी बस पलट गई है, जिसमें शुरुआती जांच में पता चला कि कुछ यात्री घायल हुए उनके परिवार वाले इलाज के लिए लेकर गए है। वही एक महिला को गंभीर चोट के चलते पहले निजी अस्पताल और फिर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है। फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है।
Source link