Odisha Minister Murder: नब दास को गोली मारने वाले ASI का रिकॉर्ड रहा है साफ, 28 साल की सर्विस में मिले 18 मेडल

भुवनेश्वर: ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की कथित तौर पर हत्या करने वाले पुलिस सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) गोपाल दास का 28 साल की सर्विस में काफी अच्छा रिकॉर्ड रहा है. गोपाल को अपनी सर्विस में जांच (Investigation) के लिए 18 पुलिस मेडल मिले हैं. हवलदार के रूप में चयनित होने के बाद उन्हें साल 2009 अक्टूबर में सहायक पुलिस उप-निरीक्षक (ASI) के पद पर पदोन्नत किया गया था. 12 गुड सर्विस मार्क्स और 8 बार नकद पुरस्कार जीतने वाले गोपाल 2 साल से गांधी चौक पुलिस चौकी में एएसआई (ASI) के पद पर तैनात थे. सिर्फ, एक बार उन्हें मामूली सजा मिली है.
गोपाल दास की पत्नी ने उन्हें मानसिक रोग से पीड़ित बताया है, लेकिन उनके सर्विस रिकॉर्ड में इसका कोई जिक्र नहीं है. उनकी पत्नी ने आगे बताया, ‘वह 12-13 वर्षों से झारसुगुड़ा में तैनात हैं. उन्होंने रविवार को बेटी से वीडियो कॉल की और मेरे बारे में पूछा. हमने उनकी बीमारी के संबंध में सभी चिकित्सकीय पर्ची रखे हैं. हम क्राइम ब्रांच को पूरा सहयोग करेंगे.’
ये भी पढ़ें- कौन हैं ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब दास, ASI ने क्यों मारी गोली? जानें खास बातें
वहीं, एएसआई की मेडिकल स्थिती के बारे में पूछे जाने पर पूर्व पुलिस अधिकारी ने पुलिस विभाग में समय समय पर मेडिकल जांच का कोई प्रावधान नहीं है. उन्होंने बताया कि गोपाल की दिमागी स्थिति के बारे में पुलिस विभाग के अधिकारियों को मालूम नहीं था. अगर मालूम होता तो उन्हें मेडिकल सुविधा प्रदान की जाती. गोपाल और उनके परिजनों ने भी उनकी स्थिति को अनदेखा किया है.
झारसुगुड़ा के ब्रजराजनगर कस्बे में एएसआई गोपाल दास द्वारा नव किशोर दास को कथित तौर पर उस वक्त गोली मारी गई, जब मंत्री, एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जा रहे थे और वे लोगों का अभिवादन करने के लिए कार से उतरे थे. रविवार को मंत्री की भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल में मौत हो गयी थी. ब्रजराजनगर आईआईसी (IIC) प्रद्युम्न कुमार स्वैन ने गोपाल दास पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा, ‘ASI गोपाल ने अपनी सर्विस पिस्टल से मंत्री को मारने के साफ़ इरादे से निशाना साधते हुए उनपर बहुत करीब से गोली चलाई थी.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Naveen patnaik, Odisha news
FIRST PUBLISHED : January 30, 2023, 21:42 IST
Source link