मध्यप्रदेश

Mp News:चड्डी-बनियान पहनकर आए लुटेरों ने जिनिंग फैक्ट्री से लूट लिए 9 लाख रुपये, कर्मचारियों पर किया पथराव – Mp News: Robbers Looted Rs 9 Lakh From Ginning Factory, Pelted Stones At Employees


खरगोन की जिनिंग फैक्ट्री में घुसे लुटेरे।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

मध्यप्रदेश के खरगोन में चड्डी-बनियान गिरोह के सदस्यों ने एक जिनिंग फैक्ट्री में 9 लाख की लूट को अंजाम दिया है। यह घटना मंगलवार रात खरगोन के बिस्टान रोड स्थित सोनम जिनिंग फैक्ट्री की है। लूट की यह घटना जिनिंग फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस अब इस मामले में लुटेरों की तलाश में जुट गई है। 

खरगोन से बिस्टान रोड पर स्थित सोलन जिनिंग फैक्ट्री में मंगलवार देर रात चड्डी-बनियान गिरोह के लुटेरों ने धावा बोल दिया। चड्डी-बनियान गैंग के लुटेरों के हौसले इतने बुलंद थे कि जिनिंग में प्रोसेसिंग के दौरान ही उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। लुटेरों ने फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों पर भी पथराव किया। जिनिंग फेक्ट्री संचालक सचिन महाजन ने बताया कि रात करीब दो बजे लुटेरे मेन गेट से अंदर घुसे थे। सभी लुटेरे चड्डी-बनियान पहने थे। उनकी संख्या 12 से अधिक थी। लुटेरे ऑफिस के केश काउंटर की खिड़की में लगी जाली तोड़ के अंदर घुसे। इस दौरान इनके कुछ साथी बाहर खड़े थे। लुटेरों ने ऑफिस में रखी अलमारी में तोड़फोड़ कर 9 लाख रुपए नकद लूट कर फरार हो गए। 

जिनिंग फेक्ट्री संचालक महाजन ने बताया कि कपास की नकद खरीदी के लिए रुपये जिनिंग में रखे थे। लुटेरों पर काम कर रहे मजदूरों की नजर जैसे ही पड़ी। उन्होंने शोर मचा कर विरोध किया तो लुटेरे मजदूरों पर पत्थर बरसाते हुए भाग निकले। लुटेरे तीन दिन पहले हवा-आंधी में गिरी बाउंड्रीवॉल की दीवार के रास्ते भागे। लूट की यह घटना फेक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। 

खरगोन एसडीओपी राकेश शुक्ला ने कहा कि लूट की घटना की जानकारी लगते ही हमने लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। हमें घटना स्थल से सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जल्द ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

 


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!