भूल जाए नौकरी जाने की टेंशन! कोरोना वायरस लॉकडाउन में करें सैनिटाइजेशन का बिजनेस, होगी लाखों में कमाई

नई दिल्ली. कोरोना वायरस की वजह से देश में कई कारोबार बंद होने की कगार पर पहुंच गए है. लेकिन इस लॉकडाउन के बाद कुछ कई नए बिजनेस अपॉर्चुनिटी (Business Opportunities in India after Lockdown) भी बनने वाली है. जी हां, आज हम आपको ऐसे ही एक नए बिजनेस की जानकारी दे रहे हैं. कोरोना वायरस लॉकडाउन के बाद लोग अपनी बिल्डिंग्स, गाड़ियों और भी कई जगह सैनिटाइज कराना होगा. अब लॉकडाउन में थोड़ा ढील भी दे दी गई है. लिहाजा इस बिजनेस को शुरू करते ही चलने के पूरे चांस हैं.
इस समय सड़कों, रेलवे स्टेशनों, ट्रेनों, गाड़ियों, ऑटो रिक्शा, घरों का सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. जहां भी संक्रमण की थोड़ा बहुत आशंका होती है. तत्काल उसे सैनिटाइजेशन किया जाता है. दफ्तरों में तो काम करने के लिए सैनिटाइजेशन करने का नियम बना दिया गया है.
कितनी होगी आमदनी-अगर आप इस बिजनेस को शुरुआत करते हैं तो आपकी कम समय में अच्छी कमाई हो सकती है. दो पहिया वाहन को सैनिटाइज करने में 15-20 मिनट लगता है. इसमें आपको 20-30 रुपये तक आराम से मिल जाएंगे. इससे अधिक भी आपको मिल सकते हैं.
4 पहिया वाहन को सैनिटाइज करने में 20-25 मिनट लगेंगे. इसमें आपको 500 रुपये या इससे अधिक भी मिल सकते हैं. अगर दिनभर में आपने 10 वाहन भी सैनिटाइज किए तो आपको 5000 रुपये मिल सकते है. ऐसे में आपकी महीने की कमाई 1.5 लाख रुपये के करीब हो सकती है.
कैसे करें शुरू (How to Start Sanitation Business in India)-इस वक्त मार्केट में कई ऑटोमेटिक मशीनें मिल रही हैं. जिनसे वाहनों को सैनिटाइज करना बेहद आसान है. आप अपने बजट के मुताबिक मशीनों का चयन कर सकते हैं.
इस समय जो भी गाड़ियां सड़कों पर उतर रही हैं, उनका सैनिटाइजेशन बहुत जरूरी है. यहां पर आपको एक बात ध्यान देने की जरूरत है कि जो भी आप काम करेंगे वो सरकार की गाइडलाइंस के तहत ही करना होगा.
ये भी पढ़ें-आपके खाते में कब आएंगे 500 रुपये, इस नंबर से चलेगा पता
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business, Business from home, Business news in hindi, Business opportunities, Coronavirus, Coronavirus Epidemic, Coronavirus pandemic, India Lockdown, Lockdown
FIRST PUBLISHED : June 04, 2020, 08:56 IST
Source link