Indore: Councilor Angry At Corporation Officers Said – Officers Do Not Work, Our Name Gets Spoiled – Amar Ujala Hindi News Live

“_id”:”67169bed82628f3e38051e48″,”slug”:”indore-councilor-angry-at-corporation-officers-said-officers-do-not-work-our-name-gets-spoiled-2024-10-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Indore: निगम अफसरों पर भड़के पार्षद ने कहा-अफसर काम नहीं करते, नाम हमारा खराब होता है”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
वार्ड 54 के पार्षद बसवाल ने बैठक में कहा कि आप लोग ठीक से काम नहीं करते और गालियां हम सुनते है,क्योकि जनता ने हमें चुना है। आप लोगों ने जनता की गालियां सुनी क्या?
बैठक में भड़के भाजपा पार्षद।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शहर में खराब सड़कों और बीमारियां फैलने के मामले में भाजपा पार्षदों ने बैठक में अफसरों को आड़े हाथ लिया। पांच नंबर विधानसभा क्षेत्र की बैठक में पार्षद महेश बसवाल ने कहा कि रोड बनाने का काम किसका है। ड्रेनेज का काम किसका है। आप लोगों का, लेकिन जनता की बात महापौर को सुनाना पड़ती है। अफसरों की लापरवाही से काम हुआ। यह कभी नहीं छपता। नैतिक जिम्मेदारी को अफसर समझने लगेगें तो जनता को भी सुविधा मिलेगी।
वार्ड 54 के पार्षद बसवाल ने बैठक में कहा कि आप लोग ठीक से काम नहीं करते और गालियां हम सुनते है,क्योकि जनता ने हमें चुना है। आप लोगों ने जनता की गालियां सुनी क्या? क्या कभी इस तरह की खबर पढ़ी क्या कि निगमायुक्त ने यह काम नहीं किया। नाम तो मेयर का आता है। यह सब आप लोगों के कारण होता है।
आपको बता दे कि इंदौर में सड़कों पर हो रहे गड्ढे और डेंगू व चिकनगुनिया जैसी बीमारी को लेकर लोग नाराज है और एक युवक ने सोशल मीडिया पर मेयर को लेकर टिप्पणी की थी। इसके बाद नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मेयर का बचाव करते हुए कहा कि कुछ समय से कुछ पत्रकार और नेता मेयर की छवि खराब करने के लिए अभियान चला रहे है। इसके बाद सोमवार को बैठक में भाजपा पार्षद ने भी मेयर का बचाव करते हुए अफसरों को खरी-खोटी सुनाई।
Source link