Meeting in Indore today regarding Jan Ashirwad Yatra | 42 विधानसभा के पदाधिकारी होंगे शामिल, रूट व तारिख होगी तय

इंदौर35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भाजपा प्रदेश में ग्वालियर-चंबल, जबलपुर, उज्जैन, इंदौर और विंध्य-बुंदेलखंड से जन आशीर्वाद यात्रा निकालेगी। इंदौर संभाग में यह किस स्वरूप मे निकलेगी और इसका रूट का क्या रहेगा इसको लेकर आज इंदौर भाजपा कार्यालय पर बैठक रखी गई है। जिसमे इंदौर संभाग की सभी विधानसभा के पदाधिकारी शामिल होंगे। जन आशीर्वाद यात्रा सितंबर के पहले सप्ताह में प्रदेश के पांच इलाकों से निकलेंगी जो 25 सितंबर को भोपाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विशाल जन सभा से समाप्त होगी।
इंदौर संभाग के जन आशीर्वाद यात्रा के संयोजक बनाए गए शंकर लालवानी ने बताया कि इंदौर संभाग की आज शाम को बैठक बुलाई गई है। जिसमें आशीर्वाद यात्रा का रूट और तारीख तय की जाएगी। यात्रा इंदौर में सितंबर के पहले सप्ताह में आएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर संभाग में यात्रा का शुभारंभ खंडवा से होगा। जो खरगोन व धार होते हुए इंदौर आएगी। इसमें क्षेत्रवार नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। यात्राओं के जिलों में होने वाले कार्यक्रमों में केंद्रीय नेता, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत अन्य बड़े नेता शामिल होंगे।
इंदौर संभाग की टोली में यह नेता है शामिल
इंदौर संभाग की टोली में जन आशीर्वाद यात्रा का संयोजक शंकर लालवानी, सह-संयोजक जयपाल चावड़ा, सदस्य विजय शाह, तुलसी सिलावट, नागर सिंह चौहान, गुमान सिंह डामोर, रंजना बघेल, गोलू शुक्ला, टीनू जैन, अमरदीप मौर्य और मोहित वर्मा को बनाया गया है।
Source link