मध्यप्रदेश
Criminal carrying reward of Rs 5,000 arrested in Bhopal | भोपाल में पांच हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार: हत्या के प्रयास के मामले में पांच महीने से फरार चल रहा था

भोपाल7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अशोका गार्डन पुलिस ने जुबैर मौलाना गैंग के कुख्यात गुंडे अरबाज उर्फ राजा को गिरफ्ताार किया है। आरोपी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है। वह छुरी लेकर किसी पर हमला करने की फिराक में घूम रहा था। आरोपी के खिलाफ पांच हजार का इनाम घोषित था। उसने गैंगवार के चलते बदमाश नफीस उर्फ अदालत पर पांच महीने पहले फायरिंग की थी।
बदमाश पर की थी फायरिंग
Source link