Multibagger Stock : टॉफी की कीमत में खरीदे स्टॉक ने रुपयों से भर दिया घर, 18 हजार रुपये लगाने वालों को भी मशीन से गिनना पड़ेगा पैसा

हाइलाइट्स
स्वान एनर्जी के शेयर ने 18 साल में 55436 फीसदी रिटर्न दिया है.
पिछले 6 महीनों में इस शेयर ने 125 फीसदी रिटर्न दिया है.
एक साल में यह शेयर 145 फीसदी उछल चुका है.
नई दिल्ली. सही समय पर सही स्टॉक में पैसा लगाकर धैर्य रखने वाले निवेशक मोटा मुनाफा स्टॉक मार्केट (Stock Market) से कमाते आए हैं. यहां शेयर की कीमत मायने नहीं रखती, बल्कि कंपनी के फंडामेंटल अहमियत रखते हैं. यही कारण है कि यहां पेनी स्टॉक्स (Penny Stock) ने भी लोगों के वारे-न्यारे किए हैं. ऐसा ही एक पेनी स्टॉक स्वान एनर्जी (Swan Energy share) में पैसे लगाने वाले निवेशक आज रुपयों में खेल रहे हैं. आज से 18 साल पहले इस मल्टीबैगर शेयर (Multibagger Stock) की कीमत 56 पैसे थी. जो आज बढ़कर 311 रुपये का हो चुका है. इस शेयर में 18 हजार रुपये लगाने वाला भी आज करोड़पति बन चुका है.
स्वान एनर्जी टेक्सटाइल और रीयल एस्टेट सेक्टर में सक्रिय है. कंपनी ने अब अपनी सब्सिडियरीज के जरिए एलएनजी पोर्ट टर्मिनल, पेट्रो प्रोडक्ट्स, डिफेंस शिप बिल्डिंग में भी पांव पसारना शुरू कर दिया है. स्वान एनर्जी ने अब हेजल मर्केंटाइल के साथ एक एसपीवी, हेजल इंफ्रा की साझेदारी में रिलायंस नेवल एंड इंजीनियरिंग को खरीदने की प्रक्रिया में लगी है. हेजल मर्केंटाइल रिजॉल्यूशन प्लान दाखिल किया था, उसे नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने मंजूर कर लिया है.
18 साल में दिया 55436 फीसदी रिटर्न
स्वान एनर्जी का शेयर, एक पेनी स्टॉक था. 27 अप्रैल 2004 को यह शेयर महज 56 पैसे के भाव में मिल रहा था. अब यह 55436 फीसदी मजबूत होकर 311 रुपये के भाव पर पहुंच चुका है. शुक्रवार को इंट्रा-डे में बीएसई पर यह 323.85 रुपये पर पहुंच गया था. इसका मार्केट कैप 8,207.82 करोड़ रुपये है. पिछले 5 कारोबारी सत्रों में इस शेयर में 8 फीसदी उछला है. पिछले 6 महीनों में इस शेयर ने 125 फीसदी रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले एक साल में इस शेयर ने 147 फीसदी मुनाफ निवेशकों को दिया है.
18 हजार लगाकर बने करोड़पति
साल 2004 में इस स्टॉक में जिस निवेशक ने 18 हजार रुपये लगाए थे, उसे 32,142 रुपये शेयर मिले थे. आज इन शेयर की कीमत 1 करोड़ रुपये हो चुकी है. अगर छह महीने पहले किसी ने इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए थे तो उसे अब 167,700 रुपये मिल रहे हैं. इसी तरह 1 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए थे, आज उसके निवेश की वैल्यू 189,287 हो चुकी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, Money Making Tips, Multibagger stock, NSE, Stock market
FIRST PUBLISHED : January 07, 2023, 09:00 IST
Source link