मध्यप्रदेश

board exams start today | आज से कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा की शुरुआत: 10 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी होंगे शामिल; एक घंटे पहले पहुंचना होगा – Ratlam News


माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षा की शुरुआत 25 फरवरी (मंगलवार) से हो रही है। पहला पेपर हिंदी विषय का होगा। परीक्षा के पहले दिन परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा। परीक्षा को लेकर रतलाम शहर समेत जिले

.

परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग ने भी अपनी तैयारी कर ली है। नकल ना हो इसके लिए प्रशासन व शिक्षा विभाग की अलग-अलग टीम गठित की है जो आकस्मिक परीक्षा सेंटरों पर पहुंच कर जांच करेगी। इसके अलावा संभागीय कार्यालय उज्जैन की टीम भी आकस्मिक जांच करेगी। कक्षा 12वीं की परीक्षा 25 मार्च को खत्म होगी। परीक्षा में जिले के 1 हजार 922 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें से 8 हजार 238 रेगुलर व 2 हजार 684 प्राइवेट परीक्षार्थी शामिल है। परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक का है।

पटवारियों की लगाई ड्यूटी परीक्षा सेंटरों के संबंधित थानों पर जमा प्रश्नपत्र को लाने के लिए कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में पटवारियों की ड्यूटी लगाई है। पटवारी व परीक्षा सेंटर केंद्राध्यक्ष संबंधित क्षेत्र के पुलिस थाने जाकर परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले पेपर लेकर आएंगे। पेपर लाने के पहले थाने से ही पटवारी (कलेक्टर प्रतिनिधि) व परीक्षा सेंटर केंद्राध्यक्ष को अपनी सेल्फी लेना होगी। प्रश्नपत्र के बंडल का चारों तरफ से वीडियो बनाकर सेल्फी के साथ माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड को भेजना होगा।

एग्जाम सेंटरों पर रहेगी नजर जिले में 58 परीक्षा केंद्र बनाए है। इनमें से 7 केंद्र अतिसंवेदनशील केंद्र है। इनमें रतलाम में 3, जावरा व आलोट में 1-1 व सैलाना व बाजना में भी 1-1 सेंटर है। इन परीक्षा सेंटरों पर प्राइवेट स्टूडेंट परीक्षा देंगे। इसलिए इन्हें अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!