मध्यप्रदेश

Indore News:भारत-न्यूजीलैंड मैच में डीएसपी को आया हार्टअटैक, स्टेडियम में मौजूद एंबुलेंस में नहीं मिला ड्राइवर – Police Officer Suffers Heart Attack During India New Zealand Match Indore


डीएसपी डीएस चौहान को दिल का दौरा पड़ा
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार

इंदौर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मंगलवार शाम तीसरे वनडे के दौरान ड्यूटी पर तैनात डीएसपी डीएस चौहान को दिल का दौरा पड़ा। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें तुरंत अस्पताल मेंं भर्ती कराया। अब वे खतरे से बाहर हैं। एडिशनल डीसीपी प्रशांत चौबे ने बताया कि होलकर स्टेडियम में तबियत बिगडऩे के बाद डीएसपी डीएस चौहान को अस्पताल ले जाया गया। तुरंत इलाज मिलने से अब वे खतरे से बाहर हैं। चौहान टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच होलकर मैदान में चल रहे मैच के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने वाली पुलिस टीम का हिस्सा थे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब पुलिसकर्मी उन्हें स्टेडियम में खड़ी एंबुलेंस के पास ले गए तो डीएसपी बेहोश थे। एंबुलेंस का ड्राइवर नहीं मिला। इसके बाद चौहान को पुलिस वाहन में अस्पताल ले जाया गया। एडिशनल डीसीपी प्रशांत चौबे ने कहा कि स्टेडियम में पुलिसकर्मियों ने सबसे पहले चौहान को कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) दिया जिसके बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। चौबे ने कहा कि लापरवाही के लिए एंबुलेंस चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!