अजब गजब
बरेली के किसान ने इस तकनीक से शुरू की खेती, सालाना लाखों में है कमाई
किसान आरबी सिंह ने बताया कि कई तरह के तकनीक का समावेशन कर ऑर्गेनिक खेती कर रहे हैं. जिसमें मुख्य रूप से हाइड्रोफोनिक, एफेनिक और डच तकनीक शामिल है. उन्होंने बताया कि दुबई से यह कॉन्सेप्ट लेकर आए हैं. ऑर्गेनिक खेती की प्रेरणा चाचा को कैंसर हो जाने के बाद मिली. अब तक 10 हजार किसानों को ट्रेनिंग दे चुके हैं. वहीं सालाना टर्नओवर 80 लाख से अधिक है.
Source link