अजब गजब

पहले जानकारों से सीखा…फिर बनाया खुद का पशु आहार ब्रांड, अब 35 लाख है सालाना टर्नओवर-First learned from experts…then created own animal feed brand, now annual turnover is 35 lakhs

बाड़मेर. कहते हैं कि एक पशुपालक के लिए पशु ही उसका सबकुछ होता है. अपने पशुओं के स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए पशुपालक जी तोड़ मेहनत करते है लेकिन कुछ ऐसे भी विरले होते है जो कुछ सीखने का जुनून रखते हैं और उस जुनून को वह अपने काम मे बदल कर कीर्तिमान रच देते हैं. ऐसा ही एक जुनूनी पशु पालक है बाड़मेर का नरपत कुमार.

नरपत कुमार ने पशुपालक जानकारों से सीखकर खुद का ही पशु आहार का ब्रांड बना डाला है. आज बाड़मेर ही नही बल्कि जालौर, सांचौर और बालोतरा जिले में नरपत के ओम ब्रांड पशु आहार के चर्चे है. नरपत कुमार के मुताबिक बाड़मेर, बालोतरा, जालौर और सांचौर में केयर्न ऑयल एंड गैस, वेदांता लिमिटेड ने अपने बाड़मेर उन्नति परियोजना में श्योर संस्थान बाड़मेर के संयुक्त प्रयास से इन इलाकों में किसानों और पशु पालकों के जीवन मे उन्नति और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए काम कर रही है. नरपत ने अपने उत्पाद को बेचने के लिए शुरूआत में खुद ही दुकान खोल दी. धीरे-धीरे किसानों को उनका पशु आहार पसंद आने लगा और आज उनके हजारों ग्राहक हैं.

इन्हीं की बदौलत उसे पशु आहार बनाने की ट्रेनिंग मिली और उसने इस ट्रेनिंग के बाद खुद का ब्रांड बना डाला है. नरपत कुमार बताते हैं कि उसके पास भैसों का तबेला है तो उसे पता है कि कितना पशु आहार चाहिए एक पशु को ऐसे में उसने अपने काम की शुरुआत से ही पशु के स्वास्थ्य का ध्यान रखने वाले आधारों पर रखा. 50 हजार से उसने अपने काम को शुरू किया था. आज उसका सालाना 35 लाख का टर्न ओवर है.

अब उसके पशु आहार के ब्रांड के लोग डीलर बनने के लिए भी आगे आ चुके हैं. कुछ जगहों पर उसने अपने पशु आहार की डीलरशिप भी दी है. नरपत बताते हैं कि पशु आहार को बनाने के लिए कपास, मूंगफली, सोयाबीन, सरसों आदि की खली और मक्का, जौ, गेहूं जैसे अनाजों के साथ-साथ दाल के छिलकों की जरूरत पड़ती है, क्योंकि इसमें प्रोटीन प्रचुर मात्रा में होती है. इसे निश्चित अनुपात में मिलाने के बाद, इसमें कैल्सियम, फॉस्फोरस, आयोडीन, कॉपर, कोबाल्ट, आदि जैसे खनिज तत्वों को मिलाया जाता है. इसे ग्राइंडर में पीसने के बाद मिक्सर में डाला जाता है, फिर पशु आहार को एक निश्चित आकार देने के लिए इसे एक फ्रेम के जरिए प्रोसेस किया जाता है.

Tags: Barmer news, Local18, Rajasthan news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!