देश/विदेश

नूपुर शर्मा को किया था सपोर्ट, मस्जिदों और कुरानों पर बैन लगाने की करते हैं बात, अब बनेंगे नीदरलैंड के PM

नई दिल्लीः कट्टर दक्षिणपंथी राजनेता गीर्ट विल्डर्स नीदरलैंड के अगले प्रधानमंत्री बनने की राह पर हैं. एग्जिट पोल्स के अनुसार, डच संसदीय चुनावों में उनकी पार्टी फॉर फ्रीडम (PVV) पार्टी को सबसे अधिक सीट मिलने का दावा किया जा रहा है. विल्डर्स इस्लाम को लेकर अपनी तीखी आलोचना और कठोर माइग्रेंट पॉलिसी के चलते कई बार चर्चाओं में रहे हैं. विल्डर्स पैगंबर मोहम्मद के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के अलावा इस्लाम को पिछड़ा धर्म बता चुके हैं. विल्डर्स नूपुर शर्मा का भी समर्थन कर चुके हैं.

विल्डर्स कई बार कह चुके हैं कि वे नीदरलैंड्स में मस्जिदों और कुरानों पर प्रतिबंध लगाना चाहते हैं. नूपुर शर्मा का समर्थन करते हुए नूपुर शर्मा ने सच कहा था और उन्होंने इस्लामिक देशों के गुस्से को ‘हास्यास्पद’ बताया था. पोललिटिको की रिपोर्ट के मुताबिक इस्लाम विरोधी ग्रीट की जीत नीदरलैंड की राजनीति ही नहीं बल्कि यूरोपीय राजनीति को भी हिला सकती है. एग्जिट पोल में PVV सभी पार्टियों को मात देते हुए 150 में से सबसे ज्यादा 35 सीटें जीत रही है. पिछले बार उनकी पार्टी को केवल 17 सीटें ही मिली थीं.

विल्डर्स ने नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘अल-कायदा जैसे इस्लामी आतंकवादियों के आगे कभी न झुकें. वे बर्बरता का प्रतिनिधित्व करते हैं. पूरे भारतीय राष्ट्र को अब नूपुर शर्मा के पक्ष में एकजुट होना चाहिए और उनका समर्थन करना चाहिए. अल कायदा और तालिबान ने वर्षों पहले मुझे अपनी हिटलिस्ट में डाल दिया था. एक सबक- आतंकवादियों के सामने कभी न झुकें. कभी नहीं.’ देश की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने के बावजूद विल्डर्स को संसद में बहुमत साबित करने के लिए मुश्किलें पेश आ सकती हैं.

Tags: Netherland, Nupur Sharma


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!