मध्यप्रदेश

जिस दिन आप प्रयास करना छोड़ेंगे उस दिन कहलाएंगे असफल | The day you stop trying, that day you will be called unsuccessful.

इंदौर6 मिनट पहले

असफलता का भय डराता है। अगर असफल हो गए तो क्या होगा। अगर आप एक दो चीजों में इधर-उधर हो जाते है तो आप असफल व्यक्ति नहीं है, आप असफल उस दिन बन जाएंगे, जिस दिन आप प्रयास करना छोड़ देंगे। चार बार प्रयास करने पर सिर्फ एक बार में शेर के हाथ में शिकार आता है। ये कहना है भारतीय प्रबंधन संस्थान के निदेशक डॉ.हिमांशु राय का। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बात कही।

लालबाग पैलेस में अभाविप इंदौर महानगर के विद्यार्थी संगम महानगर छात्र सम्मेलन के उद्घाटन समारोह को आईआईएम के निदेशक डॉ.हिमांशु राय ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जब भी हम कुछ नया करना चाहेंगे तो कम से कम दस लोग ऐसे होंगे जो कहेंगे कि ये क्यों करना चाहते हो। अगर आपने अपना जीवन किसी ओर की अपेक्षाओं पर निर्मित किया तो आप जीवन में कभी भी खुश नहीं रहेंगे। इसलिए हमेशा अपने कंधों के ऊपर जीवन का निर्माण करो।
जीवन में कड़ी मेहनत करना जरूरी
आईआईएम के निदेशक डॉ.राय ने कहा कि एक दर्शन ये है कि अगर गंतव्य की जानकारी नहीं है तो इंदौर के रेलवे स्टेशन जाओ और किसी भी ट्रेन में बैठ जाओ क्या फर्क पड़ता है। दूसरा जो दर्शन है वो ये है कि यदि तुम लोग कड़ी मेहनत करते रहे तो जीवन में कहीं न कहीं तो पहुंच ही जाओगे।
जो भी करो पूरी क्षमता से करो
आईआईएम के निदेशक डॉ.राय ने कहा कि गिरने के बाद उठने की क्षमता लेकर आइए। पहली बात, अपने आप को जानो, उत्तर दायित्वों का निर्वहन करें, जो भी काम को करो पूरी क्षमता के साथ करो। वरना हम उस व्यक्ति की तरह हो जाएंगे जो पूरी योग्यता नहीं दिखा रहा है।
भविष्य में सही काम करने वालों की प्रशंसा
डॉ.राय ने कहा कि भूतकाल में ऐसे लोगों की प्रशंसा होती थी जो काम सही ढंग से करते थे। भविष्य में ऐसे लोगों की प्रशंसा होगी जो सही काम भी करेंगे।
ये रहे मौजूद
अभाविप के महानगर मंत्री सार्थक जैन ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इंदौर के लालबाग पैलेस में आयोजित विद्यार्थी संगम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ.याज्ञवल्क्य शुक्ल थे। अध्यक्षता आईआईएम निदेशक डॉ.हिमांशु राय ने की। वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मालवा प्रांत कार्यवाह विनीत नवाथे खासतौर पर उपस्थित रहे।

शोभायात्रा निकाली गई।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!