पिता हैं दिहाड़ी मजदूर….बेटियों ने बनाई नेशनल महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए बिहार टीम में जगह-Father is a daily wage labourer…Daughters made place in Bihar team for the National Women’s Football Tournament, meet the expert players who practice in the mountains and on the banks of rivers!

पश्चिम चम्पारण. भारतीय फुटबॉल संघ द्वारा आंध्र प्रदेश में शनिवार 3 अगस्त से अखिल भारतीय नेशनल महिला फुटबॉल टूर्नामेंट 2024 का आयोजन किया जा रहा है, जो मंगलवार 20 अगस्त तक चलेगा. इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन हेतु देश के कई राज्यों की टीमों का चयन किया गया है, जिसमें बिहार की बेहतरीन महिला फुटबॉलर्स की टीम भी शामिल है.
खास बात यह है कि नेशनल टूर्नामेंट के लिए चयनित, बिहार के इस महिला फुटबॉलर्स की टीम में पश्चिम चम्पारण जिले की ‘रिया कुमारी तथा प्रियंका कुमारी’ का चयन भी किया गया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि चम्पारण की ये दोनों महिला खिलाड़ी मुख्य रूप से थरुहट क्षेत्र की रहने वाली हैं, जिनके पिता दिहाड़ी मजदूर का काम करते हैं.
पिता हैं दिहाड़ी मजदूर
जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित बताते हैं कि आंध्र प्रदेश में आयोजित, नेशनल महिला फुटबॉल टूर्नामेंट 2024 में बिहार महिला फुटबॉलर्स की टीम में चयनित रिया कुमारी, जिले के नरकटियागंज प्रखंड की रहने वाली है, तो वहीं प्रियंका कुमारी गौनाहा प्रखंड के सिट्ठी की रहने वाली है. गौर करने वाली बात यह है कि ये दोनों बच्चियां बेहद गरीब परिवार से संबंध रखती हैं.
- रिया तथा प्रियंका, दोनों के पिता दिहाड़ी मजदूर हैं. पिता की सहायता करने तथा घर की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए दोनों बच्चियां पढ़ाई के साथ-साथ खेतों में रोपनी सोहनी का काम भी करती हैं. आश्चर्य की बात तो यह है कि पढ़ाई के साथ काम काज करते हुए भी दोनों ने खुद को एक माहिर फुटबॉल खिलाड़ी के रूप में तब्दील कर लिया है.
खेल के माध्यम से भविष्य बनाना चाहती हैं बच्चियां
अधिकारी बताते हैं कि स्पोर्ट्स के क्षेत्र में दोनों बच्चियों की अद्वितीय प्रतिभा को देखते हुए उन्हें आगे बढ़ने का मौका दिया जा रहा है. शुरुवात में उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से बिहार की महिला फुटबॉलर टीम में जगह बनाई, और अब राष्ट्रीय स्तर पर खेलने हेतु चयनित की गई हैं. बच्चियों की मानें तो, वो खेल के माध्यम से ही अपना भविष्य बनाना चाहती हैं.
ऐसे में पढ़ाई तथा काम काज करते हुए भी वो स्पोर्ट्स को प्राथमिकता दे रही हैं. समझने वाली बात यह है कि आंध्र प्रदेश में आयोजित महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए चयनित, बिहार महिला फुटबॉलर्स की टीम में अंडर 17 की कुल 20 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. इनमें सिवान से 05, मुजफ्फरपुर से 03, कैमूर से 01 तथा पश्चिम चम्पारण ज़िले से 02 खिलाड़ियों का चयन किया गया है.
Tags: Bihar News, Local18, Success Story
FIRST PUBLISHED : August 3, 2024, 17:40 IST
Source link