उधार के पैसों से रखी थी Baba Ramdev ने Patanjali की नींव, अब दे रही हैं बड़ी कंपनियों को टक्कर

नई दिल्ली. योगगुरू बाबा रामदेव इस समय कई बड़ी बिमारियों की दवाई ढूंढ रहे हैं. इसी कड़ी में रामदेव (Baba Ramdev) की संस्थान पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurved) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) की आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल (Coronil) आज लॉन्च कर दी है. बता दें कि इससे पहले ग्लेनमार्क फार्मा (Glenmark Pharma) और सिप्ला (Cipla) भारत में कोविड-19 के इलाज के लिए दवा लॉन्च कर चुके हैं. अब देखना होगा की पतंजलि की ये दावा कितनी असरदार होगी, और बाकि कंपनियों को कितनी बड़ी टक्कर देगी. रामदेव का ट्रैक रिकॉर्ड बताता है कि वो दिग्गजों को धूल चटाने का माद्दा रखते हैं. आइए आपको बताते हैं बाबा रामदेव के योगगुरु से लेकर ऐक्टिविस्ट और FMCG बिजनेस के बाहुबली बनने तक के सफर के बारे में..
कभी 13 हजार रुपए में शुरू की थी कंपनी
हिंदी पत्रिका आउटलुक में छपी स्टोरी के मुताबिक सन 1995 में पतंजलि का कंपनी के रुप में रजिस्ट्रेशन हुआ था. बाबा रामदेव और उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण ने महज 13 हजार रुपए में पतंजलि का रजिस्ट्रेशन कराया था. उस वक्त इन दोनों के पास सिर्फ 3500 रुपए थे. किसी तरह दोस्तों से उधारी लेकर रेजिस्ट्रेशन शुल्क चुकाया गया.
कभी 13 हजार रुपए में शुरू की थी कंपनी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : June 24, 2020, 11:20 IST
Source link