जम्मू कश्मीर: राजौरी पुलिस हिरासत में पिटाई से हिंदू युवक की मौत पर हंगामा, प्रदर्शन के बाद 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड

राजौरी. जम्मू कश्मीर के राजौरी में पुलिस हिरासत में लड़के की मौत की खबर को लेकर लोगों में आक्रोश दिखा है. इस घटना के विरोध में परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने हाइवे पर रखकर जोरदार प्रदर्शन किया. पुलिस ने इसके बाद 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. पुलिस ने इसे ठंड से हुई मौत बताया था. विरोध प्रदर्शन के बाद इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
जानकारी के मुताबिक राजौरी के कालाकोट एरिया में कल देर रात पुलिस ने नाका चेक पोस्ट पर शराब पिए हुए एक 25 साल के युवक शेर सिंह को गिरफ्तार किया था. पुलिसकर्मी उसको पुलिस चौकी में ले आए और उससे पूछताछ करनी शुरू की. लोगों का आरोप है कि पुलिस ने शेर सिंह की जमकर पिटाई की. इसके बाद थाने में ही उसकी मौत हो गई.
शेर सिंह के शरीर पर थे चोट के निशान
लोगों का आरोप है कि उसके शरीर पर चोट के निशान थे. इसके बाद परिवार के लोगों ने शव को हाइवे पर रखकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने थाने में युवक के साथ मारपीट के मामले में जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही एसएसपी राजौरी ने 3 पुलिस कर्मियों को तत्काल सस्पेंड कर दिया है.
परिवार के प्रदर्शन के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
एसएसपी ने भी ये कदम तब उठाया जब इंसाफ की मांग कर रहे परिवार और गांव वालों ने जम्मू/राजौरी नेशनल हाईवे बंद कर के इंसाफ की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. वहीं पुलिस ने इस पर कहा था कि ठंड लगने के कारण शेर सिंह की मौत हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: J&K Police, Jammu kashmir news, Rajouri News
FIRST PUBLISHED : January 14, 2023, 23:55 IST
Source link