मध्यप्रदेश

केंद्रीय मंत्री सिंधिया के बारे में कहा अपशब्द, पति ने कहा- ये षण्यंत्र | Said abusive words about Union Minister Scindia, husband said – this is a conspiracy


शिवपुरीएक घंटा पहले

शिवपुरी जिले में आज एक ऑडियो ने शिवपुरी की राजनीति को हिलाकर रख दिया। ऑडियो जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव के पति एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अमित यादव के नाम से जारी हुआ इस ऑडियो में अमित यादव किसी अज्ञात व्यक्ति से फोन पर राजनीतिक चर्चा कर रहे हैं । इस ऑडियो क्लिप में सांसद केपी यादव और केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बारे में चर्चा हो रही है । इस ऑडियो क्लिप के माध्यम से बताया गया है कि ऑडियो में अमित यादव केंद्रीय उड्डयन मंत्री के बारे में अपशब्द बोलते नजर आ रहे हैं।

जैसे ही वायरल ऑडियो के बारे में अमित यादव को पता चलता है इसके बाद अमित यादव भी एक वीडियो जारी कर देतें है। वीडियो के जरिए अमित यादव ने बताया है कि उक्त ऑडियो षड्यंत्र रच कर बनाया गया है उक्त ऑडियो के जरिए उनकी व उनके परिवार की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है। इस ऑडियो कि वह शिकायत पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल से करेंगे और निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग करेंगे।

चुनावी तैयारीयों के बीच हुआ ऑडियो वायरल

गौरतलब है कि विधानसभा की चुनाव की तैयारियां अंदरूनी तौर से शुरू हो चुकी है। अमित यादव के ससुर एवं जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव के पिता महेंद्र यादव पूर्व में भी विधायक रह चुके हैं और इस बार भी महेंद्र यादव के नाम की चर्चा विधानसभा चुनाव लड़ने की बनी हुई है। पूर्व विधायक महेंद्र सिंह यादव सिंधिया निष्ट माने जाते हैं यही बजह है कि उनके दामाद अमित यादव का ऑडियो राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!