बेहोश होकर गिरे बच्चे व महिलाएं, मेले में चाट-फुल्की खाकर बिगड़ी सेहत | Health deteriorated due to eating chaat-phulki in the fair of Khaira Ghat; Children and women fell unconscious

- Hindi News
- Local
- Mp
- Sidhi
- Health Deteriorated Due To Eating Chaat phulki In The Fair Of Khaira Ghat; Children And Women Fell Unconscious
सीधीएक मिनट पहले
सीधी जिले में शनिवार को फूड प्वाइजनिंग से 80 लोग बीमार हो गए। जिनमें बच्चों और महिलाओं की संख्या ज्यादा है। सभी ने मेले में चाट-फुल्की खाई थी। जिसे खाने के एक से दो घंटे बाद सभी की की तबीयत बिगड़ गई और इनमें से कुछ लोग बेहोश होकर गिरने लगे। यह देख मेले में अफरा-तफरी मच गई। बीमारों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन ले जाया गया। यहां अस्पताल में जगह कम होने पर 20 लोगों को रेफर किया गया है।
मामला रामपुर नैकिन जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत क्षेत्र खेड़ा में सोन नदी के पास का है। यहां संक्रांति का मेला लगा हुआ है। जिसमें शनिवार को बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। लोगों ने मेले में लगी दुकानों से चाट-फुल्की खाई। जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों उन्हें रामपुर नैकिन ले गए। अचानक इतनी ज्यादा संख्या में मरीज आने से अस्पताल में बेड भी कम पड़ गए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन में जगह कम पड़ने पर बीमारों को फर्श पर लिटाया गया।
डॉक्टर, नर्स समेत कम्पाउंडर और स्वीपर ने भी किया इलाज
बीमारों में ग्राम पंचायत क्षेत्र कुआं, भीतरी, ममदर व झलवार के लोग ज्यादा है। मरीजों के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने पर वहां मौजूद डॉक्टर, नर्स और कम्पाउंडर के अलावा स्वीपर भी उनके इलाज में जुट गए। मामले की जानकारी जैसे ही आसपास के क्षेत्र के लोगों को लगी वैसे ही समाजसेवी, पुलिस तथा जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच गए। सभी बीमार व्यक्तियों का इलाज जारी है। यहां से बच्चे, बुजुर्ग महिलाओं सहित 20 लोगाें को रेफर किया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि अभी हमारा फोकस उपचार करने पर है। बीमारों के बारे में कुछ समय बाद ही बता सकेंगे।

अस्पताल में बड़ी संख्या में मरीजों के पहुंचने के बाद जिसे जैसी जगह मिली उसे वहीं लेटा दिया गया।

बीमारों में ज्यादातर महिलाएं व बच्चे हैं।

अस्पताल में अचानक बड़ी संख्या में मरीज पहुंचने से वहां अफरा-तफरी मच गई।
Source link