मध्यप्रदेश
Police-student dialogue organized in PMShri Kendriya Vidyalaya-2 Bhopal | पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय-2 भोपाल में पुलिस-विद्यार्थी संवाद का आयोजन: विद्यार्थियों ने पूछा-जब गाड़ी बाईं ओर चलाना है, तो पैदल दाईं ओर क्यों चलें?

मधुलिका सोनकिया,भोपाल2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विद्यार्थियों को कानून और यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए गुरुवार को पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 में पुलिस और विद्यार्थी संवाद का विशेष सत्र का आयोजन किया गया, इसमें ट्रैफिक पुलिस ने नियमों की जानकारी दी। पहले तो बच्चे बात करने में झिझके, पर जब नगर निरीक्षक देवेंद्र सिंह यादव ने कहा कि आम नागरिक और पुलिस में कोई फर्क नहीं है, तो बच्चे खुले और सवाल पूछना शुरू किया, उन्होंने पूछा कि जब गाड़ी बाईं ओर चलाना है, तो पैदल दाईं ओर क्यों चलें? दरअसल, यह नियम यादव ने बताया था।

सत्र के आरंभ में प्राचार्य पवन कुमार बेदुये ने अतिथियों का
Source link