रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर दागी मिसाइलें, लोगों से ‘सेल्टर्स में रहने’ की अपील

कीव. यूक्रेन की राजधानी कीव में शनिवार सुबह सिलसिलेवार धमाकों की आवाज सुनी गई. इसके बाद कीव में हवाई हमले के सायरन बजने लगे. खबर है कि रूसी मिसाइल हमले में कई अहम बुनियादी ढांचों को नुकसान पहुंचा है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के उप प्रमुख किरिलो ताइमोशेन्को ने टेलीग्राम पर कहा कि राजधानी में महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे पर मिसाइल हमला किया गया. वहीं कीव के मेयर विताली क्लित्स्को ने कहा, ‘धमाकों की आवाज कीव के बाएं किनारे पर स्थित निप्रोवस्की जिले में सुनी गई.’
कीव के मेयर विटाली क्लिट्सको ने निप्रोवस्की जिले में लोगों से ‘सेल्टर्स में रहने’ का आग्रह किया. क्लिट्सको ने कहा कि गोलोसिव्स्की जिले में एक रॉकेट के टुकड़े गिरे, लेकिन इससे कोई जनहानि नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें- रूस के खिलाफ इस साल जंग जीत सकता है यूक्रेन, ये लॉन्ग रेंज मिसाइल बनेगी गेम चेंजर!
अक्टूबर के बाद से यूक्रेन में एक के बाद एक सैन्य झटकों के बाद मास्को ने व्यवस्थित रूप से महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को टार्गेट करना शुरू कर दिया है. यहां सर्दी गहराने के साथ ही ऊर्जा प्रदाता पॉवर ग्रिड की मरम्मत के लिए लगातार मशक्कत कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- क्या है बक मिसाइल डिफेंस सिस्टम, और यूक्रेन वापस क्यों चाहता है इसे?
इससे पहले रूस के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को दावा किया कि रूसी सेना ने यूक्रेन के नमक की खदान वाले पूर्वी शहर सोलेदर पर कब्जा कर लिया है. सोलेदर शहर पर कब्जे को रूस के लिए एक ‘दुर्लभ जीत’ का प्रतीक बताया गया.
हालांकि, पूर्वी यूक्रेन के दोनेत्स्क प्रांत के अंतर्गत आने वाले सोलेदर पर कब्जा करने के रूसी दावे का यूक्रेनी अधिकारियों ने खंडन किया और कहा कि लड़ाई अभी जारी है. दोनेत्स्क उन चार क्षेत्रों में से एक है जिन्हें मॉस्को ने सितंबर में रूस में मिला लिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Russia ukraine war, Ukraine News
FIRST PUBLISHED : January 14, 2023, 15:38 IST
Source link