मध्यप्रदेश
A farmer’s house caught fire while he was working in the field | खेत में काम करने गए किसान के घर लगी आग: सिवनी के सहसना गांव में घर का सारा सामान जलकर राख, कारण अज्ञात – Seoni News

सिवनी जिले के लखनादौन विकासखंड के सहसना गांव में सोमवार सुबह किसान सोहन मर्सकोले के मकान में आग लग गई। घटना के समय सोहन अपने खेत में काम करने गए हुए थे।
.
आसपास के लोगों ने जब मकान से धुआं निकलते देखा तो तुरंत मकान मालिक और पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही सोहन घर पहुंचे, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया और दमकल को बुलाया गया।
दुर्भाग्यवश, दमकल के पहुंचने से पहले ही घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। सोहन ने बताया कि उनके घर की सारी गृहस्थी जल गई।
लखनादौन पुलिस के अलावा राजस्व विभाग की टीम भी जांच में जुट गई है। अधिकारी यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि आग लगने का कारण क्या था और कितना नुकसान हुआ है।


Source link