मारपीट, बलवा और अन्य मामले है दर्ज, एसपी के प्रतिवेदन पर कलेक्टर ने लिया एक्शन | Fighting, Balwa and other cases are registered, Collector took action on SP’s report

झाबुआ40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बलवा और मारपीट के आदतन अपराधी पप्पू को 6 महीने के लिए जिला बदर किया गया है। पप्पू 2005 से अलग अलग अपराधों में संलिप्त है। पेटलावद थाने के कोदली गांव के रहने वाले पप्पू पर बलवा मारपीट जैसे गंभीर अपराध दर्ज है। आईपीसी की धारा 451, 447, 427, 506, 148, 147, 436, 435, 323, 294 में मामले दर्ज हैं।
आरोपी पप्पू की आपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं हुआ। आरोपी पप्पू लगातार मारपीट, जान से मारने की धमकी अपराधों में संलिप्त है। पुलिस और सामान्य कानून का कोई खौफ नहीं है, किसी गंभीर अपराध को अंजाम दे सकता है।
जिसको देखते झाबुआ एसपी के प्रतिवेदन पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रजनी सिंह ने आरोपी पप्पू को झाबुआ जिले की सीमाओं से निष्कासित किया है। अपराधी पप्पू को जिला झाबुआ एवं उसके सीमावर्ती जिला धार, रतलाम, अलीराजपुर, खरगोन और बड़वानी जिले की राजस्व सीमाओं से 6 महीने के लिए जिला बदर करने का आदेश जारी किया गया है।
Source link