‘The Kerala Story’ फिल्म का टिकट दिखाने पर चाय-कॉफी फ्री, आखिर कहां मिल रहा है ये अनोखा ऑफर

हाइलाइट्स
फिल्म ‘The Kerala Story’ पर विवाद जारी
गुजरात के दुकानदार ने फिल्म को लेकर दिया अनोखा ऑफर
‘The Kerala Story’ का टिकट दिखाने पर मुफ्त मिलेगी चाय-कॉफी
नई दिल्ली. फिल्म ‘The Kerala Story’ की चर्चा पूरे देश में हो रही है. इस मूवी की कहानी को लेकर जमकर पॉलिटिक्स भी रहा है. इस फिल्म को कुछ राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया तो कुछ स्टेस्ट में इस पर बैन लगा दिया. इन सबके बीच गुरजात का एक चाय दुकान चलाने वाले शख्स इस फिल्म को लेकर लोगों को अनोखा ऑफर दे रहा है, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल, सूरत में एक चाय बेचने वाले ने ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म का टिकट दिखाने वाले ग्राहकों के लिए एक अनोखा ऑफर पेश किया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक सूरत के वेसु इलाके में ‘केसरैया टी शॉप’ के मालिक ने ‘द केरला स्टोरी’ का एक पोस्टर लगाया है. इसमें लिखा है कि फिल्म का टिकट दिखाने वालों को चाय और कॉफी मुफ्त मिलेगी.
पोस्टर में लिखा है, ‘अगर ग्राहक चाय की दुकान पर मूवी टिकट दिखाते हैं, तो उन्हें मुफ्त चाय और कॉफी मिलेगी. यह ऑफर 15 मई, 2023 तक वैध है.’
नवंबर में रिलीज हुआ था फिल्म का टीजर
बता दें कि नवंबर 2022 में फिल्म ‘The Kerala Story‘ का टीजर रिलीज होने के बाद से ही फिल्म पर विवाद खड़ा हो गया था. फिल्म की कहानी को लेकर अब जमकर राजनीति हो रही है. उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सहित कुछ बीजेपी के नेतृत्व वाले राज्यों ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है, तो वहीं पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु जैसे राज्यों ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया है.
केरल में उठा था धर्मांतरण का मुद्दा
एक रिपोर्ट के मुताबिक 2017 में केरल में धर्मांतरण के मामले सामने आए थे. इसके बाद तत्कालीन राष्ट्रीय महिला आयोग ने ऐसे मामलों की जांच के लिए एक कमेटी बनाई थी. उस कमेटी ने जब जांच करके रिपोर्ट सौंपी तो जो सच सामने आया उसने आतंकवाद के एक नये, लेकिन भयावह रूप को सामने रखा. सूत्रों की मानें तो रिपोर्ट ‘दि केरला स्टोरीट मूवी से ज्यादा ही भयावह है. मूवी में तो केवल तीन केस ही दिखाए गए हैं, उस रिपोर्ट में ऐसे तमाम केस हैं जो डराने के लिए काफ़ी हैं.इस कमेटी में अध्यक्ष रेखा शर्मा के अलावा आयोग की सदस्य व केरल हाईकोर्ट की वकील कृष्णादास पी नायर के अलावा कानूनी सलाहकार के तौर पर गीता राठी सिंह भी शामिल थीं. 5 नवम्बर 2017 को ये टीम कोच्चि पहुंची और धर्मांतरण या कहें लव जिहाद के एक मामले में कोच्चि में एक पीड़ित लड़की से मिली. हालांकि स्थानीय मीडिया ने आरोप लगाया कि लड़की के माता-पिता उसके साथ अमानवीय व्यवहार कर रहे हैं, लेकिन लड़की से जब आयोग की टीम मिली तो उसने इस आरोप से साफ इनकार कर दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood news, Kerala, Trending news, Viral news
FIRST PUBLISHED : May 10, 2023, 16:58 IST
Source link