Mp News:सिंधिया समर्थक मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर बड़ा आरोप, किसान की जमीन हड़पी, मालिक 6 साल से गायब – Mp News: Big Allegation On Pro-scindia Minister Govind Singh Rajput, Farmer’s Land Grabbed, Owner Missing For

सीताराम ने कहा कि इसकी रिपोर्ट मैंने 26 अगस्त 2016 को सिविल लाइन थाना में दर्ज कराई थी। आज तक वह लापता है। हमें आशंका हो रही है कि हमारी पिताजी को या तो मंत्री जी ने मरवा दिया है या कुछ भी कर दिया है। जिसके कारण वह आज तक नहीं आए। आज 6, साढ़े छह साल होने वाल है, लेकिन उनकी कुछ भी जानकारी नहीं मिली है।
सीताराम पटेल ने कहा कि मैं यह भी शिकायत कर रहा हूं कि हमारी जान को भी खतरा हो सकता है। पटेल ने कहा कि हमें कोई मार डालता है। या मेरे बच्चे या पत्नी को कोई मार देता है तो इसका जिम्मेदार गोविंद सिंह का पूरा परिवार होगा।
क्या है मामला-
2016 में उत्तर सिंह पटेल व मान सिंह पटेल पिता गौरीशंकर के नाम पर खसरा नंबर 174/19 रकबा 0.328 हेक्टेयर जमीन थी। साल 2011-12 में यह जमीन गोविंद सिंह राजपूत निवासी क्रिश्चयन कॉलोनी के नाम पर बगैर किसी आदेश के आ गई। 2016-17 तक उनके ही नाम पर रही। मामला सामने आते ही मान सिंह पटेल ने तहसीलदार कोर्ट में केस लगाया। इसके बाद सुनवाई हुई।
मुझे जानकारी नहीं, मेरे नाम पर कैसे दर्ज हुई
तहसीलदार कोर्ट में गोविंद सिंह राजपूत ने जमीन अपने नाम पर होने के जवाब में लिखित में कहा था- जमीन मेरे नाम पर कैसे दर्ज हुई? मुझे पता नहीं है। जमीन से मेरा नाम अलग कर मान सिंह पटेल का नाम दर्ज करने में मुझे कोई आपत्ति नहीं है। इसके बाद तहसीलदार ने आदेश में कहा था कि टाइपिंग में गलती के कारण जमीन गोविंद सिंह राजपूत के नाम पर दर्ज हो गई थी। सुनवाई के बाद खसरा नंबर 174/19 की जमीन को वापस दोनों भाई उत्तम सिंह व मान सिंह के नाम पर कर दी गई। इसके बाद अचानक मान सिंह पटेल गायब हो गए। अब सीताराम पटेल ने खसरा नंबर 174/17 की जमीन हड़पने का आरोप गोविंद सिंह राजपूत पर लगाया है। यह जमीन ज्ञानवीर सेवा समिति के नाम पर है। जिसकी अध्यक्ष मंत्री की पत्नी सविता सिंह हैं।