मध्यप्रदेश

Chhatarpur News Theft Of Three Crores Revealed Goods Worth Two And A Quarter Crores Recovered Accused Arrested – Amar Ujala Hindi News Live


आरोपी गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


छतरपुर में तीन-चार दिसंबर की दरमियानी रात लवकुशनगर के 80 साल पुराने सर्राफा प्रतिष्ठान से हुई चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा छतरपुर पुलिस ने 55 दिनों के बाद कर दिया है। इस दुकान के मालिक चन्द्रोदय सोनी के यहां से यूपी के शातिर चोर लल्ला राजपूत के गिरोह ने लगभग तीन करोड़ रुपये के सोने के आभूषण चोरी किए थे। पुलिस इसमें से लगभग पौने दो करोड़ रुपये का सोना बरामद कर सकी है। पुलिस ने गिरोह के चार साथियों से दो किलो 200 ग्राम सोना जब्त किया है, लेकिन मुख्य आरोपी लल्ला राजपूत और उसका अहम साथी उमेश राजपूत अब भी फरार हैं।

Trending Videos

बुधवार को छतरपुर एसपी अगम जैन ने पुलिस कंट्रोल रूम में चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि इस चुनौतीपूर्ण चोरीकांड के खुलासे में उन्होंने लवकुशनगर सब डिवीजन सहित छतरपुर के 25 पुलिस अधिकारियों की टीम को तैनात किया था। इस टीम ने उत्तर प्रदेश के राठ में रहने वाले शिवपाल राजपूत, सागर, हिमांशु और सुनील सोनी को गिरफ्तार कर इनसे दो किलो 200 ग्राम सोने के आभूषण बरामद कर लिए हैं। दो आरोपी लल्ला राजपूत और उमेश राजपूत फिलहाल फरार हैं।

इन आरोपियों की तलाश की जा रही है। चोरी का मास्टर माइंड लल्ला राजपूत यूपी का एक शातिर चोर है। इस पर पहले भी 13 मुकदमे दर्ज हैं। वह सर्राफा प्रतिष्ठानों से चोरी करने का शातिर चोर है। उसके बारे में कहा जाता है कि वह दुकान से सिर्फ सोना चोरी करता है, चांदी छोड़कर चला जाता है। इस मामले में भी यही हुआ था।

शुरुआत के 40 दिन तक भटकती रही छतरपुर पुलिस

इस मामले के खुलासे में 55 दिन लग गए, इसकी वजह थी लवकुशनगर पुलिस की भटकावपूर्ण जांच प्रक्रिया। शुरूआत के लगभग 40 दिनों तक लवकुशनगर पुलिस ने सिर्फ परिवार के लोगों पर ही संदेह करते हुए निकाल दिए। पुलिस को शक था कि इस चोरी में चन्द्रोदय के बेटों का हाथ है। इसलिए पुलिस ने दूसरी तरफ ध्यान ही नहीं दिया। इस मामले में स्थानीय लोगों ने कई बार लवकुशनगर थाने में पदस्थ एक सिपाही पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसपी से शिकायत भी की थी।

फरियादी की सूझबूझ से चोरों तक पहुंची पुलिस

पुलिस भले ही इस मामले के खुलासे में अपनी पीठ थपथपा रही हो, लेकिन सच्चाई ये है कि चोरों तक पहुंचने में फरियादी की सूझबूझ ही काम आई है। दरअसल, चोरी की वारदात के बाद जब पुलिस ने 40 दिनों तक इस मामले में कोई सुराग नहीं जुटाया, तब दुकान मालिक चन्द्रोदय सोनी ने अपने नेटवर्क के माध्यम से पता लगाया कि राठ में कुछ लोग सर्राफा दुकानों पर सोना बेचने के लिए संपर्क कर रहे हैं। इन्हीं सुरागों को उन्होंने पुलिस तक पहुंचाया और फिर लवकुशनगर एसडीओपी नवीन दुबे के नेतृत्व में लवकुशनगर टीआई परशुराम डाबर, जुझारनगर टीआई राजेन्द्र सिंह, बमनौरा थाना प्रभारी मनोज गोयल, बंशिया थाना प्रभारी धर्मेन्द्र रोहित, छतरपुर सिविल लाइन की अधिकारी नेहा गुर्जर और उनकी टीम ने मामले में अग्रिम कार्रवाई करते हुए आरोपियों को दबोच लिया। हालांकि, इस जांच में कई सवाल शेष रह गए। जैसे पुलिस ने मुख्य आरोपी लल्ला राजपूत की पत्नी को पकड़कर छोड़ दिया। लवकुशनगर में मामले की रेकी करने वाले लोग आरोपी नहीं बनाए गए हैं।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!