मध्यप्रदेश
The case of warden’s arbitrariness | वार्डन की मनमानी का मामला: आश्रम और छात्रावास में अनियमितता पर महिला बाल विकास को नोटिस – Indore News

पहले युगपुरुष धाम में बच्चों की मौत का मामला और फिर जिले के चाेरल स्थित आदिवासी कन्या छात्रावास में वार्डन की मनमानी के मामले में कलेक्टर आशीष सिंह के आदेश पर जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन ने महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास ब
.
इधर, युगपुरुष धाम को संचालित कर रही संस्था ने तीन दिन का जवाब 7 दिन में दिया है। इसमें भी यह कहा कि खराब मौसम और बारिश के पानी के कारण बच्चे बीमार हुए। संस्था ने जवाब में बच्चों की बीमारी का उल्लेख नहीं किया। अब संस्था के जवाब और उच्च स्तरीय कमेटी की जांच रिपोर्ट के बाद परीक्षण होगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Source link