एक्सक्लूसिवखास खबरडेली न्यूज़

4 माह से लापता युवक: छोटे छोटे बच्चो को लेकर दर दर भटक रही महिला, पति को बचाने लगा रही थाना प्रकाश बम्होरी के चक्कर

Deepak Bhurji

मामला चंदला विधान सभा 49 के ग्राम हटवा का

बारीगढ़  भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के संसदीय क्षेत्र एवं चंदला विधायक के विधानसभा क्षेत्र मैं क़ानून व्यवस्था हुई बेपटरी पर उत्तर प्रदेश की सीमा से लगा थाना क्षेत्र वा क्रेशर मंडी के कारण थाना प्रकाश बम्होरी जिले में  थाना प्रभारियों की पहली पसंद मना जाता है उगाही में लग जाता है लेकिन उसे जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं रहता यही कारण है की थाना प्रकाश बम्होरी अंतर्गत ग्राम हटवा का एक तीस वर्षीय युवक नंदराम पाल विगत चार माह से लापता है कई बार शिकायत के बाद भी पुलिस ने उसे खोजने में कोई रुचि नहीं दिखाई जबकि परिजनों द्वारा गांव के ही दबंगों पर अगवा करने के आरोप लगाए जा रहे है

मामला चंदला विधानसभा अंतर्गत थाना प्रकाश बम्होरी के ग्राम हटवा का है जहा पीड़िता प्रेमता पाल ने बताया की उसके पति ने गांव में जमीन खरीदी थी उसी के विवाद में गांव का ही दबंग रामदेव शुक्ला पिता धन्नू शुक्ला दिनाक 11/9/2022 साम 7 बजे  मेरे घर आया और मेरे पति की मारपीट करते हुए ले गया तभी से मेरा पति लापता हे दबंग कर रहे थे की उस जमीन को मेरे नाम करवा दो तभी से मेरे पति को अगवा किए है जिसकी शिकायत मेरे द्वारा थाना प्रकाश बम्होरी सहित लवकुश नगर और पुलिस अधीक्षक कार्यालय छतरपुर में की है लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई

*घर में कोई नहीं ससुर मानसिक विक्षिप्त ,छोटे छोटे बच्चो को लेकर दर दर भटक रही महिला*

पीड़िता ने बताया की उसके परिवार में कोई नहीं है पति को अगवा कर लिया है ससुर मानसिक विक्षिप्त है छोटे छोटे बच्चे है लेकिन पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है महिला ने पुलिस के आला अधिकारियों और क्षेत्रीय विधायक से मदद की गुहार लगाई है।

महिला ने आगे बताया कि अगर मेरी फरियाद शासन-प्रशासन ने नहीं सुनी  मेरे पति एवं मेरे ऊपर कोई भी घटना घटित होती है तो इसका जिम्मेदार शासन-प्रशासन होगा।

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!