स्पोर्ट्स/फिल्मी

IND vs WI: संजू सैमसन एक मैच विनर खिलाड़ी हैं, पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने दी बड़ी प्रतिक्रिया | WI vs IND Sanju Samson is a match winner player says ravi shastri

Cricket

oi-Naveen Sharma

Google Oneindia News


Sanju
Samson
:
संजू
सैमसन
टीम
इंडिया
में
अंदर-बाहर
होते
रहे
हैं।
उनकी
टीम
में
निरंतर
जगह
नहीं
रही
है।
हालांकि
उनकी
प्रतिभा
और
क्षमता
पर
किसी
को
शाम
नहीं
है।
वेस्टइंडीज
दौरे
के
लिए
भारतीय
टीम
की
घोषणा
हो
गई
है।
संजू
सैमसन
को
एकदिवसीय
टीम
में
शामिल
कर
लिया
गया
है।

सैमसन
के
पास
वेस्टइंडीज
में
जाकर
रन
बनाने
का
अच्छा
मौका
है।
बतौर
कीपर
वह
अपनी
स्थायी
जगह
बनाने
के
लिए
दावा
पेश
कर
सकते
हैं।
पूर्व
भारतीय
क्रिकेटर
रवि
शास्त्री
ने
सैमसन
को
लेकर
एक
अहम
बयान
दिया
है।
सैमसन
को
उन्होंने
मैच
विनर
बताया
है।

samson


वीक
के
अनुसार
शास्त्री
ने
कहा
कि
संजू
सैमसन
एक
मैच
विनर
खिलाड़ी
हैं।
अगर
वह
अपना
करियर
शानदार
खेल
के
साथ
समाप्त
नहीं
करेंगे,
तो
मुझे
निराशा
होगी।
यह
कुछ
ऐसा
ही
है
जैसे
मेरी
कोचिंग
में
रोहित
शर्मा
एक
रेगुलर
टेस्ट
प्लेयर
की
तरह
नहीं
खेलते,
तो
मुझे
निराशा
होती।

IND vs WI: आईपीएल नहीं खेलते तो टीम में नहीं लोगे, BCCI पर जमकर भड़के वसीम जाफरIND
vs
WI:
आईपीएल
नहीं
खेलते
तो
टीम
में
नहीं
लोगे,
BCCI
पर
जमकर
भड़के
वसीम
जाफर

उल्लेखनीय
है
कि
संजू
सैमसन
को
ज्यादा
मौके
नहीं
मिले
हैं
लेकिन
जिन
टीमों
के
खिलाफ
उनको
खेलने
का
अवसर
प्रदान
किया,
उन्होंने
अपना
जलवा
दिखाया
है।
11
एकदिवसीय
मैच
खेलकर
सैमसन
ने
330
रन
बनाये
हैं।
यहाँ
उनका
औसत
सबसे
बेहतर
रहा
है।
सैमसन
ने
66
के
औसत
से
रन
बनाये।
टी20
प्रारूप
में
उन्होंने
17
मैचों
में
301
रन
बनाये
हैं।

वेस्टइंडीज
दौरे
पर
भारतीय
टीम
में
सैमसन
के
अलावा
ऋतुराज
गायकवाड़
और
यशस्वी
जायसवाल
को
भी
शामिल
किया
गया
है।
टीम
इंडिया
वहां
सबसे
पहले
टेस्ट
प्रारूप
में
खेलेगी।
दो
टेस्ट
मैचों
की
सीरीज
के
बाद
भारतीय
टीम
को
वहां
तीन
वनडे
मैचों
की
सीरीज
में
खेलना
है।

English summary

WI vs IND Sanju Samson is a match winner player says ravi shastri


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!