खास खबरडेली न्यूज़

भवन बदलने के विरोध में स्कूली छात्राओं ने लगाया जाम

चंदला। सोमवार को शाकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल की छात्राओं ने स्कूल प्रबंधन द्वारा शाला का भवन बदलने के विरोध में सडक़ जाम कर दी। करीब 1 घंटे तक हंगाम चलने के बाद पुलिस-प्रशासन की समझाइश पर छात्राएं शांत हुईं। छात्राओं ने प्रदर्शन के बाद तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा। वहीं दूसरी ओर लवकुशनगर बीईओ ने कुछ राजनैतिक लोगों के बहकावे में आकर छात्राओं द्वारा प्रदर्शन किए जाने की बात कही है।लवकुशनगर बीईओ राजेन्द्र प्रसाद चौरसिया ने बताया कि शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल की छात्राओं ने कुछ राजनैतिक लोगों के बहकावे में आकर जाम की स्थिति निर्मित कर दी। छात्राओं द्वारा यह प्रदर्शन स्कूल को वार्ड नंबर 1 की नवीन बिल्डिंग में शिफ्ट करने के विरोध में किया जा रहा था, जबकि अभी विद्यालय को शिफ्ट नहीं किया गया है। श्री चौरसिया ने बताया कि अभी अर्धवार्षिक परीक्षाएं संचालित हो रहीं हैं। स्कूल के वर्तमान भवन में स्थानाभाव के कारण नए भवन में परीक्षाएं करवाई जा रही हैं और इसी बात को मुद्दा बनाकर कुछ राजनैतिक लोगों ने छात्राओं को जाम लगाने के लिए उकसाया। उन्होंने बताया कि स्कूल का सर्वसुविधा नया भवन बनकर तैयार हो चुका है। स्कूल को नए भवन में संचालित करने का निर्णय शीध्र लिया जाएगा और इसके लिए छात्राओं के अभिभावकों की साथ बैठक की जाएगी। बैठक में सर्वसम्मति से जो निर्णय होगा उसीके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!