Business Idea: खाने से लेकर औषधि और ब्यूटी प्रोडक्ट्स तक में काम आती है ये चीज, बिजनेस शुरू करते ही होने लगेगी छप्परफाड़ कमाई!

हाइलाइट्स
नारियल का तेल हमें हर घर में आसानी से उपलब्ध देखने को मिल जाता है.
इसका इस्तेमाल खाने से लेकर औषधि और ब्यूटी प्रॉडक्ट्स तक में किया जाता है.
नारियल तेल का बिजनेस आप गांव या शहर कहीं भी शुरू कर सकते हैं.
नई दिल्ली. अगर आप किसी नए बिजनेस की तलाश में है तो हम आपके लिए एक शानदार बिजनेस आईडिया लेकर आए हैं. यह एक ऐसी चीज का बिजनेस है जिसकी डिमांड मार्केट में सालभर बनी रहती है. वहीं इसका इस्तेमाल खाने से लेकर औषधि और ब्यूटी प्रोडक्ट्स तक में किया जाता है. दरअसल, हम यहां नारियल तेल के बिजनेस की बात कर रहे हैं. आप नारियल से तेल निकालने का बिजनेस शुरू करके अच्छा मुनाफा हासिल कर सकते हैं.
बता दें कि नारियल का तेल हमें हर घर में आसानी से उपलब्ध देखने को मिल जाता है. नारियल तेल अपने गुणों के कारण अलग-अलग तरह के काम के लिए इस्तेमाल किया जाता है. आइए जानते हैं कि आप इसका बिजनेस कैसे शुरू कर सकते हैं.
कैसे करें बिजनेस की शुरुआत?
नारियल तेल का बिजनेस आप गांव या शहर कहीं भी शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपको कच्चे माल के रूप में नारियल की जरूरत होगी. इसके अलावा तेल निकालने के प्रोसेस के लिए आपको वुड प्रेस मशीन, एचपी मोटर, फिल्टर मशीन, स्टोरेज टैंक आदि चीजों की जरूरत होती है. आप अपनी सुविधानुसार इसका सेटअप तैयार कर सकते हैं. जहां से तेल तैयार हो जाने के बाद मार्केट में सप्लाई कर सकते हैं.
नारियल का तेल ऐसे होता है तैयार
अगर हम नारियल का तेल बनाने के प्रोसेस की बात करें तो यह नारियल को वुड प्रेस मशीन में डालकर पीसने से शुरू होता है. काफी देर तक बारीक पीसने के बाद उसे कुचल कर उसमें से तेल निकाला जाता है. इस दौरान तेल काफी गर्म हो जाता है, इसलिए उसे कुछ देर तक ठंडा करने के लिए खुला छोड़ दिया जाता है. ठंडा होने के बाद इसे फिल्टर मशीन में डालकर साफ कर लिया जाता है. फिर इसे बोतल या बड़े कंटेनर में भरकर मार्केट में सप्लाई कर दिया जाता है.
इस बिजनेस में लागत और कमाई
अगर आप इस बिजनेस को शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको मशीन खरीदने काफी पैसे खर्च करने होंगे. छोटे लेवल पर इस बिजनेस के लिए सभी मशीनें 5-7 लाख रुपये में आ जाती है. वहीं बड़े लेवल पर इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 15-20 लाख रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं. हालांकि, आप पीएम मुद्रा लोन स्कीम के तहत इस बिजनेस को शुरू करने के लिए लोन भी ले सकते हैं. वहीं इससे कमाई की बात करें तो आप इस बिजनेस से सभी खर्चे निकालकर सालाना 3 लाख तक कमा सकते हैं.
.
Tags: Business at small level, Business from home, Business ideas, Business news in hindi, Business opportunities, Earn money, How to start a business, Money Making Tips
FIRST PUBLISHED : June 08, 2023, 15:19 IST
Source link