[ad_1]
Last Updated:
PM Narendra Modi Namibia Visit live update: PM मोदी 27 वर्षों में पहले भारतीय प्रधानमंत्री के रूप में नामीबिया पहुंच गए हैं. वह संसद को संबोधित करेंगे और व्यापार, ऊर्जा, रक्षा में सहयोग बढ़ाने पर जोर देंगे.
पीएम मोदी को नामीबिया में सम्मानित किया गया. (News18)
हाइलाइट्स
- PM मोदी 27 वर्षों में पहली बार नामीबिया पहुंचे
- व्यापार, ऊर्जा, रक्षा में सहयोग बढ़ाने पर जोर
- रात 11:25 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे
PM Narendra Modi Namibia Visit live update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नामीबिया में सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया. प्रधानमंत्री को “ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एंशिएंट वेलविट्शिया मिराबिलिस” से सम्मानित किया गया. ये सम्मान नामीबिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दौरान कहा कि मैं राष्ट्रपति जी का और यहां के लोगों का आभार प्रकट करता हूं. मैं 140 करोड़ लोगों की तरफ से इस पुरस्कार को स्वीकार करता हूं. मैं इस सम्मान को पाकर बहुत गौरान्वित महसूस कर रहा हूं.
इससे पहले नामीबिया में पीएम मोदी ने आज डेलीगेशन स्तर की बातचीत के बाद दो समझौतों पर साइन किए. साथ ही यह गुड न्यूज भी दी कि भारत का यूपीआई डिजिटल पेमेंट सिस्टम अब नामीबिया में भी चालू होने जा रहा है। इस साल के अंत तक यह यह सिस्टम नामीबिया में काम करने लगेगा. बताया गया कि ये शुरुआत 2024 अप्रैल में NPCI और नामीबिया के बैंक के बीच हुए UPI टेक्नोलॉजी लाइसेंसिंग समझौते का परिणाम है.
इन समझौतों पर हस्ताक्षर
1. नामीबिया में उद्यमिता विकास केंद्र (Entrepreneurship Development Center) की स्थापना के लिए समझौता ज्ञापन.
2. स्वास्थ्य और औषधि के क्षेत्र में सहयोग हेतु समझौता ज्ञापन.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi and President of Namibia, Dr Netumbo Nandi-Ndaitwah, hold delegation-level talks in Windhoek, Namibia.
[ad_2]
Source link

