[ad_1]
Last Updated:
Should i search my symptoms on google: कोई परेशानी होने पर अगर आप भी तुरंत गूगल खोल लेते हैं और पूरी जानकारी इकठ्ठी करने लगते हैं तो यह आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है. डॉक्टर खिलनानी कहते हैं कि आज के…और पढ़ें
गूगल पर बीमारी और इलाज ढूंढना सही या गलत. जानें हाइलाइट्स
- गूगल पर बीमारी का इलाज ढूंढना नुकसानदायक हो सकता है.
- डॉ. खिलनानी: सही इलाज के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.
- एआई प्लेटफॉर्म्स पर जानकारी अक्सर गलत होती है.
सिर्फ जानकारी ही नहीं बल्कि लोग अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, एमआरआई या किसी भी जांच की रिपोर्ट आने पर उसे सीधा चैट जीपीटी, ग्रोक या जैमिनी जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के टूल्स पर डालकर उसका मतलब जानने की कोशिश करते हैं.हालांकि यह तरीका लोगों की सेहत के लिए फायदे के बजाय नुकसानदायक हो सकता है. यह कहना है एम्स के पूर्व प्रोफेसर और पीएसआरई दिल्ली में पल्मोनरी क्रिटिकल केयर एंड स्लीप मेडिसिन के हेड डॉ जीसी खिलनानी का.
मेडिकल साइंस में हर जांच और इलाज के कुछ खतरे रहते हैं और एक डॉक्टर इन दोनों को भांपकर ही इलाज की संभावना ढूंढता है. एक फिजिशियन कम से कम 10 साल तक पढ़ाई करता है और फिर प्रेक्टिस करना शुरू करता है. वह कई दशकों की अपनी पढ़ाई और अनुभव को आधार बनाकर मरीज के इलाज के बारे में फैसला करता है.जबकि एक मरीज महज कुछ मिनट में इन एआई प्लेटफॉर्म्स पर अपने लक्षणों के आधार पर बहुत कुछ पढ़ लेते हैं. हालांकि उनकी ये जानकारी काफी हद तक गलत होती है. मेडिकल प्रेक्टिस में कई बार डॉक्टरों के पास किसी सवाल का सीधा एक जवाब नहीं होता.मरीजों का इलाज करने के लिए डॉक्टरों के पास जानकारी सिर्फ किताबों से नहीं आती, बल्कि मेडिसिन की बेहतर समझ से मरीजों की देखभाल करके आती है.
क्या करें मरीज
डॉ. खिलनानी कहते हैं कि अगर किसी मरीज को कोई परेशानी है तो वह सीधे डॉ. के पास जाए न कि गूगल, जैमिनी और चैटजीपीटी पर अपनी बीमारियों का इलाज ढूंढे. ऐसा करने से न केवल मरीजों में तनाव बढ़ता है, बल्कि कई बार वे ऐसी गंभीर बीमारियों के बारे में सोचने लगते हैं जो उन्हें सच में होती ही नहीं है. इसलिए ऐसा करना बंद करें.
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ और रियल एस…और पढ़ें
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ और रियल एस… और पढ़ें
[ad_2]
Source link

