Home मध्यप्रदेश Indore:निगम कार्यालय में मजार के निर्माण पर बवाल, तीन युवक गिरफ्तार, महापौर...

Indore:निगम कार्यालय में मजार के निर्माण पर बवाल, तीन युवक गिरफ्तार, महापौर ने दर्ज करवाई एफआईआर – Uproar Over The Construction Of Tomb In Corporation Office, Three Youths Arrested

43
0

[ad_1]

Uproar over the construction of tomb in corporation office, three youths arrested

निगम में मजार पर बवाल
– फोटो : न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर

विस्तार

इंदौर के नगर निगम मुख्यालय परिसर के बगीचे में एक मजार है। इस मजार पर काम करने के लिए कुछ लोग पहुंचे जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह मजार बावड़ी पर बनी है। गौरतलब है कि बावड़ी शिव मंदिर हादसे के बाद प्रशासन अवैध रूप से बन रहे स्थलों पर सख्त एक्शन ले रहा है। इस मामले में बिना अनुमति निर्माण करने पहुंचे लोगों को महापौर के आदेश के बाद गिरफ्तार किया गया है। 

निगम मुख्यालय परिसर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने बगीचे में यह मजार बनी है। निर्माण करने पहुंचे लोगों ने टीनशेड को हटाया और फिर बड़ा टीनशेड बनाने लगे। इस काम को देख कुछ लोगों ने अपने दफ्तर में बैठे महापौर पुष्यमित्र भार्गव से शिकायत की। महापौर ने तुरंत संबंधित अफसरों को मौके पर पहुंचकर मामले को देखने और कार्रवाई करने के आदेश दिए। इसके बाद क्षेत्रीय बिल्डिंग इंस्पेक्टर विनोद मिश्रा, कंट्रोल रूम प्रभारी वीरेंद्र उपाध्याय, सहायक रिमूवल अधिकारी बबलू कल्याणे और सुपरवाइजर विनित तिवारी बड़ी संख्या में रिमूवल के कर्मचारियों को लेकर मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही टीनशेड निर्माण कार्य को रुकवाया और टीनशेड बनाने पहुंचे मल्हार पल्टन निवासी अर्शलान खोकर पिता हाकिम खोकर, रामगंज जिंसी निवासी अरबाज उर्फ समीर पिता मोहम्मद शाबिर और मोहम्मद साहिल पिता मोहम्मद जाकिर को पकड़कर निगम कंट्रोल रूम पर बैठाकर एमजी रोड पुलिस थाने को सूचना दी गई। थाना प्रभारी संतोष सिंह यादव व पुलिस के जवान निगम मुख्यालय पहुंचे और तीनों युवकों को हिरासत में लिया। रिमूवल अमले ने स्कूटर क्रमांक एमपी-09 वाय 1255, लोहे की चद्दर, पाइप, वेल्डिंग मशीन, औजार और मजार के आसपास पड़े सामान को जब्त कर लिया। इसकी देख-रेख शादाब खान नामक व्यक्ति करता है, जिसके कहने पर ही यह तीनों टीनशेड का निर्माण करने पहुंचे थे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here