Home मध्यप्रदेश Sagar Bina Road Accident:खुरई के पास लोडिंग वाहन अनियंत्रित होकर पलटा, दो...

Sagar Bina Road Accident:खुरई के पास लोडिंग वाहन अनियंत्रित होकर पलटा, दो महिलाओं की मौत, सात गंभीर घायल – Sagar Bina Road Accident Loading Vehicle Overturned Near Khurai Two Women Died Seven Seriously Injured

34
0

[ad_1]

Sagar Bina Road Accident Loading vehicle overturned near Khurai two women Died seven seriously injured

सागर-बीना रोड पर हुआ हादसा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

सागर जिले में लगातार रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है। लोडिंग वाहन में सवार होकर बीड़ी पत्तियां तोड़ने के लिए जा रहे 25 लोग लोडिंग वाहन के अनियंत्रित होकर पलटने से हादसे का शिकार हो गए। घटना नेशनल हाइवे बीना-सागर रोड स्थित खुरई के नरेन नदी के पास की है।

बता दें कि लोडिंग वाहन के अनियंत्रित होकर पलटने से हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, वहीं चालक सहित 23 घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से खुरई के सिविल हॉस्पिटल लाया गया है, जिनमें सात महिलाओं को गंभीर चोट आई है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सागर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

बताते चलें, लोग जान जोखिम में डालकर लोडिंग वाहनों में सवार होकर यात्रा करते हैं। सूचना मिलने पर खुरई पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here