Mp News Information Of Bomb Inside Mosque In Chhatarpur Caused A Stir – Amar Ujala Hindi News Live

मस्जिद में बम की सूचना
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छतरपुर सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंघाड़ी नदी के पास स्थित सुल्तानुल हिंद मस्जिद में एक पत्र मिला, जिसमें लिखा था मस्जिद में बम रखा गया है, इस बात को कोई हल्के में न ले। पत्र पढ़कर लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना तत्काल थाना सिविल लाइन पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की है।
मस्जिद के इमाम मोहम्मद शराफत खान ने बताया कि मंगलवार दोपहर की नमाज के वक्त उन्हें एक पर्चा मिला, जिसमें बुंदेली भाषा में मस्जिद में बम रखने की बात कही गई थी। उन्होंने इस पर्चे को मस्जिद में नमाज पढ़ने आए लोगों को दिखाया और इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी।
मौके पर सीएसपी अमन मिश्रा, सिविल लाइन थाना प्रभारी बाल्मीकी चौबे, बम स्क्वॉयड और डॉग स्क्वॉयड की टीम पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने पूरी तरह जांच-पड़ताल की। साथ ही आसपास के क्षेत्र में भी जांच की। लेकिन उन्हें कहीं कुछ भी नहीं मिला। पुलिस ने एहतियातन मस्जिद को खाली करवा दिया है और लोगों को हिदायत दी है कि जब तक जांच चल रही है, कोई भी मस्जिद में प्रवेश न करे।
इनका कहना है
सुल्तानुल हिंद मस्जिद में एक बजे नमाज पढ़ने की जगह पर एक लेटर पड़ा हुआ मिला है। लेटर में बुंदेली में बम रखने की धमकी लिखी थी। संपूर्ण मंस्जिद एवं आसपास के क्षेत्र में जांच की गई है। कहीं कुछ नहीं मिला है। एहतियातन तौर पर लोगों को हिदायत दी गई है कि अभी मस्जिद से दूर रहें।
…अमन मिश्रा (CSP छतरपुर)
Source link