मध्यप्रदेश

Two new videos surfaced in Bhavna murder case | भावना हत्याकांड में दो नए वीडियो आए सामने: बुलेट पर जाते दिखा आरोपी, मुंहबोला भाई बोला-प्रोटेस्ट करेंगे; युवती की आंख में लगी थी गोली – Indore News

इंदौर के महालक्ष्मी नगर में हुए भावना उर्फ तनु सिंह हत्याकांड में दो नए सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। एक फुटेज में वह अपनी कार एक स्थान पर खड़ी कर पैदल जाती हुई दिखाई दे रही हैं, जबकि दूसरे फुटेज में एक आरोपी बुलेट पर किसी के साथ जाते हुए नजर आ रहा है

.

इधर, भावना के मुंहबोले भाई रविवार को दो घंटे तक लसूडिया थाने में रहे, जहां उनके बयान दर्ज किए गए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। मुंहबोले भाइयों का कहना है कि यदि जल्द ही आरोपियों को नहीं पकड़ा गया तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे।

इस घटना के बाद से लसूडिया थाना पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। विभिन्न टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी जा रही है, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है।

फ्लैट में चली गोली, युवती की आंख में लगी थी

शुक्रवार को लसूडिया थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर में एक फ्लैट में ग्वालियर की रहने वाली भावना ऊर्फ तन्नु सिंह की आंख में गोली लग गई थी। रात के समय उसके तीन दोस्त उसे किराए की कार में बैठाकर बॉम्बे अस्पताल में छोड़कर भाग गए थे। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

भावना के भाई ने बताया कि उसकी शादी हो चुकी थी। पति ने उसे छोड़ दिया था।

पहले अस्पताल का फुटेज आया सामने

घटना वाली रात को घायल हालत में भावना को लेकर तीन लोग बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंचे थे। जहां वे मारुति कार से घायल भावना को उतारकर स्ट्रेचर पर लेटाकर उसे अस्पताल के अंदर ले जाते दिखे। इसके बाद वे यहां से भाग गए थे। अस्पताल में इलाज के दौरान भावना की मौत हो गई थी।

निपानिया क्षेत्र में कार छोड़कर हुए थे फरार

घटना वाले दिन के दो और सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। अस्पताल से भागने के बाद, कार में सवार दो युवक और एक युवती ने निपानिया क्षेत्र में जिस स्थान पर कार छोड़ी, वहां का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है।

फुटेज में देखा जा सकता है कि वे सड़क किनारे कार खड़ी करते हैं। इसके बाद, पिछली सीट से युवती बाहर आती है। फिर, को-ड्राइवर साइड और उसके बाद ड्राइवर साइड का दरवाजा खुलता है। ड्राइवर साइड से युवक बाहर आकर कार की जांच करता है। इसके बाद, को-ड्राइवर सीट पर बैठा युवक भी बाहर निकलता है। फिर, युवती भी कार का निरीक्षण करती है। कुछ देर बाद, को-ड्राइवर सीट से बाहर निकला युवक फोन पर किसी से बात करने लगता है, और तीनों वहां से पैदल आगे बढ़ जाते हैं।

युवती के दोस्त उसे कार से बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती कराकर भाग गए थे।

युवती के दोस्त उसे कार से बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती कराकर भाग गए थे।

सीसीटीवी में दिखे फरार आरोपी

दूसरे सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि वे तीनों आपस में बात करते हुए आगे बढ़ते हैं। कुछ दूर चलने के बाद एक गली से बुलेट पर दो युवक आते हैं और एक युवक को अपने साथ बैठाकर वापस उसी गली में चले जाते हैं। इधर, पैदल जा रहे युवक-युवती भी उसी गली में पैदल-पैदल जाते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह रास्ता तुलसी नगर होते हुए महालक्ष्मी नगर जाता है। टीआई तारेश सोनी का कहना है कि जिस बुलेट पर बैठकर वह गया है उनका फिलहाल पता नहीं चला है।

पांच तस्वीरों में देखिए फुटेज

कार से निपानिया क्षेत्र में पहुंचे तीनों लड़का-लड़की। कार के रोड किनारा खड़ा किया।

कार से निपानिया क्षेत्र में पहुंचे तीनों लड़का-लड़की। कार के रोड किनारा खड़ा किया।

कार रोकने के बाद तीनों एक-एक कर कार से उतरते हैं और कार की जांच करते हैं।

कार रोकने के बाद तीनों एक-एक कर कार से उतरते हैं और कार की जांच करते हैं।

कार की जांच करने के बाद तीनों पैदल वहां से रवाना होते हैं। इस दौरान एक युवक मोबाइल पर बात करते नजर आ रहा है।

कार की जांच करने के बाद तीनों पैदल वहां से रवाना होते हैं। इस दौरान एक युवक मोबाइल पर बात करते नजर आ रहा है।

इसके बाद तीनों पैदल आगे बढ़ने लगते है। इसके बाद बुलेट पर गली में दो युवक आते है।

इसके बाद तीनों पैदल आगे बढ़ने लगते है। इसके बाद बुलेट पर गली में दो युवक आते है।

इसके बाद एक युवक बुलेट सवार दोनों युवकों के साथ बैठकर उसी गली में चला जाता है। जहां से बुलेट सवार युवक आए थे।

इसके बाद एक युवक बुलेट सवार दोनों युवकों के साथ बैठकर उसी गली में चला जाता है। जहां से बुलेट सवार युवक आए थे।

इसके बाद दोनों युवक-युवती भी उसी गली में पैदल-पैदल चले जाते हैं। बताया जा रहा है कि ये रास्ता तुलसी नगर से होते हुए महालक्ष्मी नगर की ओर जाता है।

इसके बाद दोनों युवक-युवती भी उसी गली में पैदल-पैदल चले जाते हैं। बताया जा रहा है कि ये रास्ता तुलसी नगर से होते हुए महालक्ष्मी नगर की ओर जाता है।

मुंहबोले भाइयों ने पूछा- कब तक पकड़े जाएंगे आरोपी

रविवार को मुंहबोले भाई पंकज ठाकुर और केके चौहान व अन्य दोस्त लसूडिया थाने पहुंचे। यहां पर उन्होंने थाना प्रभारी तारेश सोनी से बातचीत की। थाने में उनके बयान भी हुए। मुंहबोले भाई पंकज का कहना है कि हम दो घंटे थाने में रहे। पुलिस से पूछा की आरोपियों को कब तक पकड़ेंगे। पुलिस यही कहती रही कि आरोपियों की तलाश में टीमें गई हुई है। जल्द उन्हें पकड़ लेंगे।

उज्जैन में होगा भावना का अस्थि विसर्जन

मुंहबोले भाई पंकज ने बताया कि शनिवार को भावना का अंतिम संस्कार किया था। सोमवार को जूनी इंदौर मुक्तिधाम से उसकी अस्थियां एकत्रित करे अस्थि विसर्जन के लिए उज्जैन जाएंगे। वहां पर उसका अस्थि विसर्जन किया जाएगा। वहां से वे लोग ग्वालियर जाएंगे। उल्लेखनीय है कि भावना के परिवार के लोगों ने शव लेने से मना कर दिया था। जिसके बाद मुंहबोले भाई इंदौर आए थे। उन्होंने ही पंचनामा बनवाया था और एमवाय में पीएम कराकर जूनी इंदौर मुक्तिधाम पर भावना का अंतिम संस्कार किया था।

शनिवार को मुंहबोले भाई ने युवती का अंतिम संस्कार किया।

शनिवार को मुंहबोले भाई ने युवती का अंतिम संस्कार किया।

आरोपियों की अब तक नहीं हुई गिरफ्तारी

पंकज का कहना है कि पुलिस ने अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की है ना ही उन लोगों को पकड़ा है। जिन्होंने घर किराए पर लिया था। पुलिस बार-बार बस यही कह रही है कि आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें गई हुई है। बहन को न्याय दिलाने के लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि वे अस्ति विसर्जन के बाद ग्वालियर में भावना के आरोपियों को जल्द पकड़ने के लिए प्रोटेस्ट करेंगे। वे कैंडल मार्च निकालकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तार की गुहार लगाएंगे।

दतिया में भी पुलिस ने दी दबिश भावना हत्याकांड के आरोपियों की तलाश में इंदौर पुलिस की टीम ने दतिया में भी दबिश दी थी, लेकिन अभी पुलिस को वहां कोई नहीं मिला। शनिवार रात को पुलिस की टीम यहां पर आरोपियों की तलाश में गई थी। बताया जा रहा है कि इसके अलावा अन्य जगहों पर पुलिस की टीम तलाश कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें…

युवती की मौत, शव लेने से परिवार का इनकार

इंदौर में जिस युवती की दोस्त के कट्टे से गोली लगने से मौत हुई थी, उसका शव परिजन ने लेने से इनकार कर दिया। जब युवती के मुंहबोले भाई को इसका पता चला तो उन्होंने उसका अंतिम संस्कार किया। पढ़िए पूरी खबर।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!