मध्यप्रदेश
A serpent entered a house in Sagar, the family stayed awake the whole night | सागर में घर में घुसी नागिन, रातभर जागता रहा परिवार: कोबरा प्रजाति की 3 फीट लंबी नागिन घर में घुसी, स्नेक कैचर ने रेस्क्यू कर पकड़ा – Sagar News

रेस्क्यू कर पकड़ी 3 फीट लंबी नागिन।
सागर के साईंखेड़ा में टपरीनुमा घर में नागिन घुस गई। बारिश के बीच घर में नागिन देख परिवार दहशत में आ गया। उसे भगाया। लेकिन वह घर में रखे सामान के बीच छिप गई। डर के कारण परिवार के लोग पूरी रात जागते रहे। सुबह स्नेक कैचर को मामले की सूचना दी। स्नेक कैचर
.
स्नेक कैचर अकील बाबा ने बताया कि रेस्क्यू में पकड़ाई नागिन कोबरा प्रजाति की है जो करीब 3 फीट लंबी है। यह बेहद जहरीली होती है। गनीमत रही कि कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। नागिन घर में पहुंचने के बाद पूरा परिवार रातभर परेशान होता रहा। रेस्क्यू में पकड़ाई नागिन को सुरक्षित जंगल में छोड़ा जाएगा।
Source link