The National Executive of Khangar Kshatriya Samaj resolved to work unitedly in the assembly elections | खंगार क्षत्रिय समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने विधानसभा चुनाव में संगठित होकर कार्य करने का लिया संकल्प

- Hindi News
- Local
- Mp
- Niwari
- The National Executive Of Khangar Kshatriya Samaj Resolved To Work Unitedly In The Assembly Elections
निवाड़ी21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
निवाड़ी जिला मुख्यालय के समीप ग्राम डाबर स्कूली में स्थित खंगार क्षत्रिय समाज की कुलदेवी गजानन माता मंदिर पर खंगार क्षत्रिय समाज की राष्ट्रीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में खंगार क्षत्रिय समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी को समाज के उत्थान के लिए ईमानदारी से कार्य करने की शपथ दिलाई गई।
बैठक का शुभारंभ माता गजानन की पूजा अर्चना एवं महाराजा खेत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके बाद बैठक में उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एच के खेंगर ग्वालियर एवं डॉ परमानंद शिवपुरी की उपस्थिति में सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी को समाज के उत्थान के लिए पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करने की शपथ दिलाई गई।
बैठक में देश के कई राज्यों से आए सामाजिक बंधुओ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज को संगठित होकर कार्य करने की जरूरत है तथा कई प्रदेशों में होने वाले विधानसभा चुनाव में समाज को एकजुटता के साथ कार्य कर अपनी एकता का प्रदर्शन करना है।
इस अवसर पर खंगार क्षत्रिय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश नन्ना ने सभी सामाजिक बंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा तन मन धन सब कुछ समाज के लिए समर्पित है और समाज के प्रत्येक व्यक्ति के सुख दुख में हम शामिल हैं।
समाज को ऊंचाई पर ले जाने के लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इस अवसर पर अशोक मिर्धा, गोपाल राय, भानु ठाकुर, राजेंद्र सिंह ठाकुर, निर्भय सिंह, सुजान सिंह, सहित हजारों की संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।
बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का होगा आयोजन
इस अवसर पर क्षत्रिय खंगार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश खंगार नन्ना ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष महाराजा खेत सिंह की कर्म स्थली गढ़कुंडार में गजानन माता राष्ट्रीय बालिका कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।
रमेश नन्ना ने बताया कि फिजिकल एजुकेशन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के संयोजन में आयोजित राष्ट्रीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 9 ,10 एवं 11 सितंबर को किया जाएगा, जिसमें विजेता टीम को 31 हज़ार उपविजेता टीम को 21 हज़ार व प्रथम रनर अप को 11 हज़ार रुपए की राशि से पुरुस्कृत किया जाएगा।
Source link