कमलनाथ ने धीरेंद्र शास्त्री से कहा कि – मैं आपका पीछा नही छोड़ने वाला,आप छिंदवाड़ा आते रहिएगा,मेरा और आपका संबंध हनुमान जी का है | Muslims, Christians and Sikhs participated in the concluding aarti.

[ad_1]
छिंदवाड़ा15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सिमरिया में चल रही धीरेंद्र शास्त्री की कथा का आज समापन हो गय। इस दौरान पूर्व सीएम ने आभार मानते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री से अनूठ अंदाज में दोबारा छिंदवाड़ा आने के लिए आग्रह किया उन्होंने कहा कि- महाराज जी आप ये मत सोचिएगा कि आपने मुझसे छुटकारा पा लिया है, और भविष्य में भी आप मुझसे छुटकारा नहीं पा सकते है, क्योंकि मेंरे और आपके सबंध हनुमान जी के सबंध है, ये जो सबंध होते है वह आत्मीय होते है।
दरअसल कमलनाथ मंच पर कथा समापन के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री को बार बार छिंदवाड़ा आने के लिए न्यौता दे रहे थे, लेकिन उन्होंने अपनी यह बात अनूठे अंदाज मेें लगी जिससे सभी लोग ताली बजाने लगे।
मैं हिंदु हूं, हम सभी धर्म का सम्मान करते है
दरअसल यहां कथा की समापन आरती में मुस्लिम, सिख और इसाई तीनों धर्म के लोग सम्मिलित हुए, ऐसे में कमलनाथ ने भरे मंच से कहा कि महाराज जी आपने अपने मंच से आदिवासी का कथा में सम्मान किया था।
जिसकी जानकारी उन्होंने लोगों को झाबुआ में दी, आज इस कथा में कमलनाथ ने भरे मंच से खुद को हिंदु बताते हुए कहा कि मैं हिंदु हु , और मैं बड़े गर्व से कहता हूं कि मैं हिंदु हु, हम सभी धर्मो का सम्मान करते है। आज यहा सभी धर्म के लोग मौजूद है।
Source link