एक इंटरनेशनल टूर्नामेंट में ICC के 3 फुल मेंबर को मात देने वाली पहली एसोसिएट टीम बनी स्कॉटलैंड | Scotland became the first associate team to defeat three ICC Full Members in single international tournament

[ad_1]
Cricket
oi-Antriksh Singh
स्कॉटलैंड
क्रिकेट
टीम
(Scotland
Cricket
Team)
ने
आईसीसी
वर्ल्ड
कप
क्वालीफायर
(World
Cup
2023
Qualifier)
टूर्नामेंट
में
बेमिसाल
प्रदर्शन
करके
दिखाया
है।
जब
ये
प्रतियोगिता
शुरू
हुई
थी
तब
दो
ही
टीमें
नजर
आ
रही
थी-
वेस्टइंडीज
और
श्रीलंका।
श्रीलंका
ने
तो
उम्मीद
के
मुताबिक
प्रदर्शन
किया,
लेकिन
जिम्बाब्वे
के
उभार
ने
टूर्नामेंट
में
हलचल
पैदा
कर
दी।
देखते
ही
देखते
मेजबान
टीम
वर्ल्ड
कप
में
जाने
वाली
बड़ी
दावेदार
के
तौर
पर
दिखाई
देने
लगी।
(Image-
Scotland
Cricket
Twitter)

लेकिन
इस
दौरान
स्कॉटलैंड
चुपचाप
अपना
काम
कर
रही
थी।
असली
खेल
सुपर
6
में
हुआ
जहां
स्कॉटलैंड
के
तूफान
में
पहले
वेस्टइंडीज
और
फिर
जिम्बाब्वे
उड़
गए।
अब
सुपर
सिक्स
का
एक
और
मैच
नीदरलैंड्स
के
खिलाफ
होगा।
अगर
स्कॉटलैंड
ने
ये
भी
जीत
लिया
तो
वे
वर्ल्ड
कप
में
होंगे।
इससे
पहले
स्कॉटलैंड
की
टीम
ने
आयरलैंड
को
हराया
था।
ये
लीग
दौर
की
बात
है।
अगर
वर्ल्ड
कप
क्वालीफायर
के
इस
टूर्नामेंट
में
स्कॉटिश
परफॉरमेंस
को
देखेंगे
तो
यूरोपीय
जांबाजों
के
अंदाज
का
पता
लगता
है।
इस
प्रतियोगिता
में
वे
केवल
श्रीलंका
से
हारे
हैं।
ये
भी
पढ़ें-
स्कॉटलैंड
के
खिलाफ
‘कितनी
बड़ी’
जीत
दर्ज
करने
के
बाद
नीदरलैंड्स
भी
बना
सकता
हैं
वर्ल्ड
कप
में
जगह
ग्रुप
बी
की
टीम
स्कॉटलैंड
ने
लीग
स्टेज
में
पहले
मैच
में
आयरलैंड
को
हराया।
फिर
यूएई
और
ओमान
को
भी
बुरी
तरह
से
हराया।
श्रीलंका
के
खिलाफ
वे
82
रनों
से
हार
गए।
लेकिन
सुपर
सिक्स
में
उनको
वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
7
विकेट
और
जिम्बाब्वे
के
खिलाफ
31
रनों
की
बड़ी
जीत
मिली
है।
इसके
साथ
ही
स्कॉटलैंड
पहले
ऐसी
एसोसिएट
टीम
बन
गई
है
जिसने
एक
ही
इंटरनेशनल
टूर्नामेंट
में
आईसीसी
की
तीन
फुल
मेंबर
टीमों
को
मात
दी।
ये
टीमें
हैं-
आयरलैंड,
वेस्टइंडीज
और
जिम्बाब्वे।
तीनों
की
टेस्ट
मैच
खेलने
वाली
टीमें
हैं।
अब
स्कॉटलैंड
को
कल
यानी
6
जुलाई
को
अपने
क्रिकेट
इतिहास
का
एक
बड़ा
मैच
नीदरलैंड्स
से
खेलना
है
और
वे
डच
के
खिलाफ
जीतते
ही
वर्ल्ड
कप
2023
में
जगह
बना
लेंगे।
English summary
Scotland became the first associate team to defeat three ICC Full Members in single international tournament
Source link