मध्यप्रदेश
54 units of blood donated at Om Shanti Bhawan, Indore | रक्त की एक बूंद किसी को नव जीवन दे सकती है- ब्रह्माकुमारी

ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी. इंदौर30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रक्त की एक-एक बूंद किसी को जीवन दान दे सकती है। किसी की शारीरिक कमजोरी को मिटा सकती है। कभी-कभी एक्सीडेंट आदि होने पर तत्काल रक्त की जरूरत होती है, ऐसे समय पर हमारे द्वारा दिया गया रक्त ही किसी के काम में आता है। ऐसी कुछ घटना हमारे साथ भी घट सकती है, और हमें भी रक्त की जरूरत पड़ सकती है। हमारे द्वारा दिया गया रक्तदान ही पुण्य बनकर हमारी रक्षा करता है। हम सब एक परमात्मा की संतान हैं, आपस में भाई-बहन है, इसलिए एक- दूसरे के लिए रक्तदान करना हमारा फर्ज बनता है। अतः हमें रक्तदान करना चाहिए वह महादान के समान है।
उक्त विचार इंदौर जोन के संस्थापक ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश
Source link