मध्यप्रदेश

Anshu and Shiva topped the 10th class in Vidisha | विदिशा में 10वीं में अंशू और शिवा ने किया टॉप: महक-अक्षत दूसरे स्थान पर रहे; जिले के 74.46 फीसदी विद्यार्थी पास – Vidisha News

[ad_1]

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने मंगलवार को कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी किया। विदिशा जिले के 74.46 प्रतिशत छात्रों ने पास किया। जिले से कुल 14,731 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इनमें 7,082 छात्र और 7,649 छात्राएं शामिल थीं।

.

नियमित श्रेणी में 10,968 विद्यार्थी सफल हुए। इनमें 4,876 छात्र और 6,092 छात्राएं हैं। स्वाध्यायी श्रेणी में 4,999 परीक्षार्थियों में से 1,131 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।

जिले में अंशु और शिवा ने टॉप किया

जिले में सकेत शिशु रंजन के अंशु जैन और सरस्वती विद्यापीठ के शिवा रघुवंशी ने 490 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी एक्सीलेंस स्कूल की महक भगोरिया और डॉल्फिन स्कूल के अक्षत रघुवंशी 489 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

तीसरा स्थान चार विद्यार्थियों ने साझा किया। गंजबासोदा की सुहानी साहू, ज्ञान ज्योति स्कूल के रुद्र प्रताप सिंह, एनिमल पब्लिक स्कूल की अक्षरा भार्गव और मेलुआ चौराहे के सुमित कुशवाहा ने 488 अंक प्राप्त किए।

पिछले तीन वर्षों का 10वीं परिणाम 2022-23- 65.45%

2023-24- 56.70%

2024-25- 74.46%

[ad_2]
Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!