Show cause notice issued to 21 farmers who burnt stubble | नरवाई जलाने वाले 21 किसानों को कारण बताओ नोटिस: बैतूल में एक के खिलाफ FIR दर्ज, एक पर 2500 का जुर्माना लगाया – Betul News

[ad_1]
बैतूल जिले में कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर नरवाई जलाने की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ने अभियान शुरू किया है। इस दौरान दोषी किसानों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। आमला तहसील में अब तक कई किसानों को नोटिस और जुर्माना किया गया
.
आमला के अनुविभागीय अधिकारी ने जानकारी दी कि 27 अप्रैल को बोरदेही क्षेत्र के किसान मेसलाल पिता भिकारी यादव के खिलाफ नरवाई जलाने पर एफआईआर दर्ज की गई। वहीं, आमला तहसील में एक अन्य किसान को एनजीटी के प्रकरण में 2,500 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया, जिसे किसान ने चालान के माध्यम से जमा कर दिया है।
21 किसानों को नोटिस
प्रशासन ने अब तक 21 किसानों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। इनमें रानीडोंगरी, हरन्या, स्टेशनडाना, खानापुर, खापा खतेड़ा, तिरमहु, पिपरिया देउ, केहलपुर, जम्बाडा, कमली, जम्बाड़ा बुजुर्ग और नएगॉव के किसान शामिल हैं। नोटिस प्राप्त करने वालों में रोशन, रामकिशोर, उमाशंकर, सुंदरलाल, गौतम, राजेन्द्र, पंकज, राजकुमार, चंद्रकांत, रामदयाल, महेश, त्रिवेणी, रामेश्वर, नारायण, शिवराम, कैलाश, किशोरी, इंद्रकला, अंजू दादूराव, हीरालाल और राजू जैसे किसान सम्मिलित हैं।
Source link