Kamalnath will contest assembly elections from Chhindwara | स्क्रीनिंग कमेटी का फैसला-दिग्विजय, विवेक तन्खा को छोड़कर सभी दिग्गज मैदान में उतरेंगे; 30 विधायकों के कट सकते हैं टिकट

[ad_1]
भोपाल2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में कमलनाथ के चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया।
कांग्रेस के मध्यप्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। अरुण यादव, अजय सिंह, सुरेश पचौरी, डॉ. गोविंद सिंह, कमलेश्वर पटेल समेत सभी प्रमुख नेता चुनाव मैदान में उतरेंगे। वहीं, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और विवेक तन्खा को चुनाव नहीं लड़ाया जाएगा।
दिल्ली में मंगलवार को कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस बैठक में विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की पहली सूची के नामों पर मंथन किया गया। सूत्रों के मुताबिक, पहली सूची फाइनल की जा चुकी है। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मंजूरी के बाद यह सूची घोषित कर दी जाएगी। हालांकि, फिलहाल इसका समय तय नहीं है।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में अजय सिंह और पूर्व मंत्री अरुण यादव भी उतरेंगे।
30 विधायकों के टिकट काटे जा सकते हैं
स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) द्वारा कराए गए सर्वे की रिपोर्ट पर भी चर्चा की गई। करीब 30 विधायकों की रिपोर्ट खराब बताई गई है। इनके टिकट काटे जा सकते हैं। हालांकि, इन सीटों पर उम्मीदवार घोषित करने में पार्टी जल्दबाजी नहीं करेगी। खराब परफॉर्मेंस वाले विधायकों की सीटों पर अंतिम दौर में कैंडिडेट घोषित किए जा सकते हैं।
बैठक में मध्यप्रदेश चुनाव प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला, स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भंवर जितेंद्र सिंह और सदस्य अजय कुमार लल्लू, सप्तगिरि उल्का, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, अरुण यादव, सुरेश पचौरी मौजूद रहे।

कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के भी चुनाव मैदान में उतरने का निर्णय लिया गया।
दिग्विजय ने कैंसिल किया मोहनखेड़ा का दौरा
बैठक के चलते दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को धार के मोहनखेड़ा का प्रोग्राम कैंसिल कर दिया। दिग्विजय सिंह को 5 अक्टूबर को मोहनखेड़ा में प्रियंका गांधी की होने वाली सभा की तैयारियों का निरीक्षण करने जाना था। अब वे बुधवार को मोहनखेड़ा जाएंगे।
Source link