मध्यप्रदेश

दर्शन किए-फोटो लिए, तीसरे ने दानपेटी से रुपए निकाले, CCTV कैमरे में कैद वारदात | Visited – took photos, third took out money from donation box, incident captured in CCTV camera

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Dhar
  • Visited Took Photos, Third Took Out Money From Donation Box, Incident Captured In CCTV Camera

धार30 मिनट पहले

धार में शनिदेव के मंदिर को बदमाशों ने निशाना बनाया है। बदमाशों दानपेटी को बाहर ले गए और सारे रुपए अपने बैग में डालकर चलते बने। यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

दरअसल, बाइक सवार तीन युवक मंदिर में दर्शन करने आए थे। पहले मंदिर में दर्शन किए फिर मोबाइल से फोटो ली। इस बीच तीसरा चोर दानपेटी उठाकर चलता बना। चोर ने हाथ की सफाई दिखाते हुए मूर्ति के पास रखी दानपेटी के बॉक्स को उठाकर अपने साथ बाहर की ओर ले गए और बॉक्स में रखे रुपयो को अपने लाल रंग के बैग में खाली करके दानपेटी को उसी स्थान पर रखकर चले गए।

जब पु‍जारी शाम को मंदिर में पहुंचे तो दानपेटी खुली देखी। जिसके बाद क्षेत्र के लोगों को सूचना दी। जिसके बाद कैमरे की रिकार्डिंग देखी गई, इसमें बदमाशों की घटना कैद हो गई। ऐसे में तुरंत मंदिर के पुजारी ने सूचना निसरपुर चौकी पुलिस टीम को दी है।

जानकारी के अनुसार खंडवा-बडौदा रोड पर निसरपुर में हाइवे पर भगवान शनिदेव का बड़ा मंदिर है। यहां दोपहर के समय कोई नहीं था। पुजारी घर गए हुए थे, इसी बात का फायदा उठाकर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। दोपहर करीब 4 बजे तीन युवक मंदिर में पहुंचे। यहां पर पहले बदमाशों ने दर्शन किए और मूर्ति के आसपास घूमकर देखा। इसी बीच एक युवक दानपेटी के सामने फोटो लेने के लिए खड़ा हो गया, दूसरा बदमाश फोटो लेने लगा, जिससे दानपेटी सामने की ओर से दिखाई नहीं दी। इसी बीच तीसरे बदमाश ने दानपेटी को उठाया और उसे लेकर बाहर निकल गया।

इधर, मंदिर के पुजारी चंचलदास बैरागी ने बताया कि मंदिर में आने के बाद दान पेटी को देखकर शंका हुई, जब उसे देखा तो अंदर रखी दान की राशि गायब थी। ऐसे में कैमरे देखे तो उसमें तीन युवक दानपेटी को उठाते हुए दिखाई दे रहे है। टीआई ब्रजेश मालवीय के अनुसार पुजारी की सूचना पर मंदिर पहुंच गए थे, कैमरे में दिखाई दे रहे बदमाशों की तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!