Admission started in PM Shri Maharaja Bhoj College | पीएमश्री महाराजा भोज कॉलेज में एडमिशन शुरू: 5 जून को आएगी पहली मेरिट लिस्ट; UG में 3030 और PG में 1350 सीटें – Dhar News

[ad_1]
धार के पीएमश्री महाराजा भोज शासकीय कॉलेज में नए शैक्षणिक सत्र के लिए स्नातक कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। विद्यार्थियों को सबसे पहले ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा, जो 30 मई तक चलेगा। इसी दौरान दस्तावेजों का सत्यापन भी किया जाएगा। कॉलेज प्रशा
.
यूजी में कुल 3030 सीटें उपलब्ध
कॉलेज में स्नातक स्तर पर कुल 3030 सीटें उपलब्ध हैं, जिनमें बीए में सर्वाधिक 1470, बीएससी बायो में 590 और बीकॉम में 530 सीटें हैं। इसके अलावा बीकॉम में 60, बीकॉम कम्प्यूटर में 100, बीएससी बीटी सीएस में 10, बीएससी बायोटेक में 40, बीएससी माइक्रो में 40, बीएससी मैथ्स में 70, बीएससी कम्प्यूटर में 80 और बीएससी इलेक्ट्रॉनिक्स में 40 सीटें निर्धारित की गई हैं।

कॉलेज प्राचार्य एसएस बघेल ने बताया कि पहली मेरिट सूची में चयनित विद्यार्थी 12 जून तक फीस जमा कर प्रवेश ले सकेंगे। स्नातकोत्तर (पीजी) कक्षाओं में प्रवेश की प्रक्रिया बाद में शुरू होगी, जिसमें 1350 सीटें उपलब्ध हैं।
हेल्प डेस्क से मिलेगी मदद
विद्यार्थियों की सहायता के लिए कॉलेज में एक हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है, जहां विषय विशेषज्ञ प्रोफेसर कोर्स चयन और करियर संबंधी मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं।
Source link