मध्यप्रदेश

48.6 MM rain occurred, 15 goats and one sheep died due to lightning in Bhitarwar | ग्वालियर में झमाझम बारिश: 48.6MM बारिश हुई, भितरवार में अकाशीय बिजली गिरने से 15 बकरी, एक भेड़ की मौत – Gwalior News

झमाझम बारिश में निकलते वाहन, पूरा शहर तरबतर

ग्वालियर-चंबल अंचल में मानसून की दस्तक हो गई है, वो बात अलग है कि मौसम विभाग ने अभी औपचारिक घोषणा नहीं की है। बुधवार को ग्वालियर, भिंड में जमकर बारिश हुई है। दोपहर बाद झमाझम बारिश से ग्वालियर शहर तरबतर हो गया है। सड़कों पर पानी भर गया है। मानसून की पह

.

अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, लेकिन बारिश के बाद शाम 5.30 बजे तापमान 27.0 डिग्री पर आ गया था। मौसम में अचानक घुली ठंडक ने ग्वालियर वासियों को गर्मी से राहत दी है। रात 8.30 बजे तक 48.6 एमएम बारिश हो चुकी थी। ग्वालियर के भितरवार के स्याऊ गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 15 बकरियां व एक भेड़ सहित 16 मवेशी की मौत हो चुकी है।

भितरवार के स्याऊ गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 15 बकरी सहित 16 मवेशी मरे

ग्वालियर-चंबल अंचल में बुधवार को बादल जमकर मेहरबान हुए हैं। सुबह से ही आसमान में बादल मंडरा रहे थे, लेकिन दोपहर बाद बादल जमकर बरसे हैं। ग्वालियर में 2.30 बजे के बाद हल्की रिमझिम बारिश शुरू हुई जो कुछ ही देर में तेज झमाझम बारिश में बदल गई है। मौसम विभाग ने 26 से 27 जून के बीच मानसून के ग्वालियर-चंबल अंचल में दस्तक देने की भविष्यवाणी की थी। बुधवार को ग्वालियर, भिंड में अच्छी बारिश हुई है। ग्वालियर शहर का मौसम दोपहर के बाद एक दम बदल गया है। बारिश से शहर के लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है। मानसून की पहली अच्छी बारिश का लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया है। हालांकि अभी तक मौसम विभाग ने मानसून की एन्ट्री की औपचारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन मौसम के जानकारों ने मानसून आया घोषित कर दिया है।
शाम 5.30 बजे तक हुई थी 43.2 एमएम बारिश
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को दोपहर से शाम तक ग्वालियर में 43.2 MM (मिलीमीटर) बारिश रिकॉर्ड हो चुकी थी। इससे पहले रात को 1.8 एमएम बारिश हुई थी। कुल मिलाकर अभी तक 103.9 एमएम बारिश जून में दर्ज हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार 27 जून से लेकर 30 जून तक अच्छी बारिश की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में सिस्टम बनने से जून की विदाई से पहले अच्छी बारिश की उम्मीद जगी है।

बारिश के बाद सड़कों पर भरे पानी से निकलते वाहन चालक

बारिश के बाद सड़कों पर भरे पानी से निकलते वाहन चालक

बारिश से 13 डिग्री लुढ़का तापमान
लगातार मानसूनी हवा और रिमझिम बारिश से ग्वालियर के मौसम में तेजी से गिरावट आई है। बुधवार सुबह न्यूनतम तापमान 29.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था। सुबह से बादल के साथ धूप भी थी और उमस परेशान कर रही थी। दोपहर 2.30 बजे से 3 बजे के बीच तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया, लेकिन तभी रिमझिम फिर झमाझम बारिश से मौसम एक दम बदल गया। तापमान तेजी से नीचे आया है। शाम 5.30 बजे तक तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस पर आ गया था। लगभग तीन घंटे में 13 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।
मौसम वैज्ञानिक का कहना तीन दिन अच्छी बारिश
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह के अनुसार अगले 48 घंटे के दौरान बंगाल की खाड़ी में मानसून सिस्टम सक्रिय होगा। जिसके प्रभाव से 27 से 30 जून तक ग्वालियर सहित अंचल में बारिश का दौर चलेगा।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!