मध्यप्रदेश
Moving Maruti Van Became A Ball Of Fire In Sehore People Saved Their Lives By Jumping – Sehore: चलती मारुति वैन बनी आग का गोला, लोगों ने कूदकर बचाई जान, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू,देखें वीडियो

सीहोर में चलती मारुति वैन में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। वैन में सवार लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई, मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया, वहीं, आग लगने से वैन पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है। जानकारी के मुताबिक जिले के इछावर तहसील के ग्राम कल्याणपुरा में एक चलती मारुति वैन में अचानक आग भड़क उठी, आग उठती देख वैन सवार लोग कूदकर बाहर आ गए और एक विस्फोट के साथ मारुति वैन धू-धूकर जलने लगी, जिसकी लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थी, स्थानीय लोगों की सूचना के बाद इछावर नगर परिषद की दमकल मौके पर पहुंची, जिसने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन आग इतनी भीषण थी की मारुति वैन पूरी तरह से जल गई।